बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को आखिरी बार फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में देखा गया था। इसमें वो अनन्या पांडे के साथ अहम रोल में नजर आए थे। ये एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा मूवी थी। इसके बाद एक्टर की साल 2024 में कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। ऐसे में अब एक्टर ने अपने पुराने दिनों को याद किया और अपन पिता को लेकर खुलासा किया है। आयुष्मान ने अपने पिता को तानाशाह बताया है। उन्होंने अपने बचपन के ट्रॉमा को याद किया और बताया कि उनके पिता बेल्ट और चप्पल से उनकी पिटाई करते थे।

दरअसल, आयुष्मान खुराना हाल ही में Honestly Saying Podcast से बात की और इस दौरान उन्होंने बचपन के दिनों को याद किया। इस बातचीत में आयुष्मान खुराना ने कहा कि वो कम उम्र में पिता बन गए थे। उन्होंने बताया कि जब उनकी पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ रिलीज हुई थी तो वो पिता बन चुके थे। इसके एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि ये फीलिंग्स की अलग होती है।

आयुष्मान खुराना अच्छी बात मानते हैं कि उनकी एक बेटी है और वो उसके आने के बाद से एक बेहतर इंसान बने हैं। उनका मानना है कि बेटियां ज्यादा संवेदनशील होना सिखाती हैं।

पिता को लेकर क्या बोले आयुष्मान?

इसके साथ ही इसी बातचीत में आयुष्मान खुराना उनसे पूछा गया था कि क्या वो अपने पिता की तुलना में एक अलग पिता है? इस पर आयुष्मान खुराना ने बताया कि वो अपने पिता की तुलना में पूरी तरह से अलग पिता हैं। एक्टर ने अपने पिता को तानाशाह बताया और कहा कि वो उनकी चप्पल और बेल्ट से पिटाई करते थे। उनका मानना है कि पिता के लिए ऐसा करना आम बात थी। इसकी वजह से उन्होंने बचपन में मेंटल ट्रॉमा झेला। इस पर उन्होंने एक किस्से का भी जिक्र किया कि वो एक दिन पार्टी से लौट रहे थे तो उनकी शर्ट से सिगरेट की बदबू आ रही थी तो वो अपने पिता के डर से कभी उसको हाथ नहीं लगाया था लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें इसके लिए उन्होंने पीटा था।

आयुष्मान खुराना का वर्कफ्रंट

वहीं, अगर आयुष्मान खुराना के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनकी अपकमिंग फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले आने वाली है। इसमें सारा अली खान के साथ नजर आने वाले हैं। ऐसा पहली बार होगा जब दोनों स्टार्स एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। उन्होंने एक और अनाउंसमेंट करते हुए कहा था कि वो मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में भी शामिल हो रहे हैं। इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं और इसमें रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

South Adda: ‘मैंने उनकी तरफ देखा और…’, किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं नयनतारा-विग्नेश शिवन की लव स्टोरी, कहा- ‘हम सीन कर रहे थे…’