हाल ही में इरफान खान और सोनाली बेंद्रे ने अपने कैंसर के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को चौंका दिया था। अब आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने भी इंस्टाग्राम पर अपने ब्रेस्ट कैंसर से जुड़़ी एक पोस्ट शेयर की है। ताहिरा ने एक लंबी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ‘मेरी राइट ब्रेस्ट में डीसीआईएस का पता लगा था। यह कैंसर से पहले की स्टेज थी। यह सिर्फ एक ब्रेस्ट में था।’ कैंसर के शुरुआती दौर को खत्म करने के लिए ताहिरा ने मैस्टेक्टोमी करवा ली है और वे अब ठीक हैं। कैंसर जीरो स्टेज पर होने के चलते और समय पर चेकअप होने के चलते ताहिरा इस गंभीर बीमारी का शिकार होने से बच गईं।
ताहिरा कश्यप ने सभी महिलाओं से कैंसर के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा है और अपना चेकअप नियमित तौर पर कराने का अनुरोध किया है। ताहिरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है – ‘इस बाधा ने मेरी जिंदगी को नई परिभाषा दी है। ऐसा कुछ नहीं है जो इंसान नहीं कर सकता। सभी उम्र की महिलाओं को इस बारे में जागरूक होना चाहिए। मेरी ये पोस्ट जागरूकता, खुद से प्यार और योद्धा की तरह जंग लड़ने को समर्पित है, जो हम सबके पास है।’
वही अपनी वाइफ ताहिरा की मेडिकल कंडीशन के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा कि ‘मैं खुश हूं कि वो डिस्चार्ज हो गई हैं। मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं। ये काफी हैरान कर देने वाला था लेकिन वो अब ठीक हैं।’ गौरतलब है कि ताहिरा हाल ही में एक फिल्म डायरेक्ट करने जा रही हैं। हालांकि अभी तक उनकी फिल्म का टाइटल डिसाइड नहीं हुआ है। उन्होंने इससे पहले एक शॉर्ट फिल्म टॉफी का भी निर्माण किया है।
गौरतलब है कि हाल ही में आयुष्मान ने अपनी पत्नी के साथ तनाव भरे समय के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि ‘ताहिरा एक आर्टिस्ट भी हैं और उन्होंने कई प्ले डायरेक्ट किए हैं। अपने डायरेक्शन के अनुभव के बाद उन्हें एहसास हुआ था कि कई इंटीमेट सीन्स स्क्रिप्ट्स का अहम हिस्सा होते हैं। उनके परेशान होने का एक कारण ये भी था कि मैं काम के सिलसिले में मैं उन्हें टाइम नहीं दे पा रहा था। जब हमारी शादी भी हुई थी उस दौरान भी मैं मुंबई में था और वे चंडीगढ़ में थी। हमारी शादी हो चुकी थी लेकिन काम के चलते हम एक दूसरे के साथ नहीं रह पा रहे थे। तो वो एक दौर था जब हम दोनों के बीच काफी परेशानियां थी लेकिन समय के साथ साथ उनका ट्रस्ट मुझ पर बढ़ता गया और अब चीज़ें काफी बेहतर हो चुकी हैं।’
