आयुष शर्मा को अक्सर ट्रोल किया जाता है, कभी उन्हें ये कहा जाता है कि उन्होंने फिल्मों में ब्रेक के लिए सलमान खान की बहन अर्पिता से शादी की है, कभी कहा जाता है कि उन्हें पैसों का लालच था। फिल्म ‘लव यात्री’ आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म थी और इसका निर्माण भी सलमान खान ने ही किया था, जिसके कारण उन्हें बुरी तरह ट्रोलिंग किया गया था। उनके लिए कहा गया था कि सलमान खान को आयुष की जगह कुत्ते को लॉन्च कर देना चाहिए था। इसके बारे में बात करते हुए आयुष इमोशनल हो गए।

आयुष शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने पर हुई इस भद्दी टिप्पणी के बारे में बात की। ये बताते हुए उनकी आंखें मन हो गई।

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके बच्चे उन पर गर्व करें, लेकिन इस तरह के कमेंट्स उन्हें कई बार तोड़ा। एक मोड़ आया जब उन्होंने तय कर लिया कि वह ऐसा कुछ करेंगे कि उनके बच्चे उन पर गर्व करें।

सिद्धार्थ कनन के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा, “वो दिन था जिसने मुझे बनाया। मैं तब तक बहुत सी चीजों का सामना कर रहा था लेकिन जब उस दिन मेरी तुलना कुत्ते से की गई तो मेरे मन में एक विचार आया। मैंने सोचा कि मेरा बेटा जब बड़ा होगा और इंटरनेट पर जाकर अपने पापा के बारे में ये पढ़ेगा कि किसी इंसान ने लिखा ‘उसके पापा एक कुत्ता हैं’ तो मुझे लगा कि मेरा बेटा और बेटी जब बड़े हों तो उन्हें उनके पापा के बारे में अच्छी चीजें पढ़नी चाहिए। उन्हें मुझपर गर्व होना चाहिए।” आयुष ने आगे कहा, “एक बड़े पोर्टल ने लिखा था कि मैं एक कुत्ता हूं, ‘आयुष शर्मा एक कुत्ता है।’

आयुष ने कहा कि उन बुरे कमेंट्स ने उन्हें खुद पर हार्ड वर्क करने पर मजबूर कर दिया।  उन्होंने कहा, “आज मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं।” आयुष ने कहा कि आज, जब वह स्टंट करने से डरते हैं, तो वह अपने बच्चों के बारे में सोचते हैं कि उन्हें वो क्या सिखाएंगे। भले ही ‘लव यात्री’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाईं, लेकिन इसके बाद आयुष शर्मा और सलमान खान फिर एक साथ आए। उन्होंने ‘अंतिम’ में साथ काम किया। अब आयुष अपनी फिल्म ‘रुसलान’ के लिए तैयार हैं और ये फिल्म 26 अप्रैल को थिएटर में रिलीज हो रही है।