Ram Lalla Pran Pratishtha: Ayodhya Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। इस दिन रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। ऐसे में सभी इस ऐतिहासिक पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बात की खुशी हर देशवासी को है। ऐसे मौके पर कुछ राज्यों ने तो हॉलिडे का ऐलान कर दिया है। अब रिपोर्ट्स की मानें तो फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉए ने की ओर से भी छुट्टी का ऐलान किया गया है। 22 जनवरी को बॉलीवुड में फिल्मों की शूटिंग बंद रहेगी।

FWICE के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी ने इस बात का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा कि इस खास मौके पर हॉलिडे का ऐलान किया जाता है। इस दिन किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं की जाएगी। तिवारी का मानना है कि इस दिन सभी वर्कर्स छुट्टी पर होंगे।

इतना ही नहीं बी एन तिवारी ने आगे कहा कि अगर किसी तरह की इमरजेंसी सिचुएशन होगी या फिर किसी को ज्यादा नुकसान हो रहा होगा तो ऐसे में वेलिड रिजन के साथ एक रिक्वेस्ट लेटर की जरूरत होगी। सिर्फ मामले की गंभीरता को देखते हुए ही शूटिंग की परमीशन दी जाएगी।

बॉलीवुड स्टार्स को मिला न्योता

आपको बता दें कि अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन के लिए बॉलीवुड समेत देश की बड़ी हस्तियां पहुंचने वाली है। इसमें बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कलाकार भी शामिल होंगे। अगर स्टार्स की लिस्ट पर नजर डाली जाए तो इसमें महानायक अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर, अजय देवगन, सनी देओल, हेमा मालिनी, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट मधुर भंडारकर और संजय लीला भंसाली को न्योता दिया गया है। वहीं, साउथ से मेगास्टार चिरंजीवी, रजनीकांत, ऋषभ शेट्टी, यश, प्रभास और मोहनलाल समेत अन्य सितारे अयोध्या पहुंचने वाले हैं।