सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘वांटेड’ से लाइमलाइट में आईं एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) पिछले काफी समय से पर्दे से दूर हैं। फैंस उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनकी ओर से ऐसे किसी भी प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया गया, जिससे उनका वापसी हो सके। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस को लंबे समय के बाद एयरपोर्ट पैपराजी द्वारा स्पॉट किया गया। उन्होंने पोज भी दिया। उनका वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, लुक के साथ-साथ कमबैक की चर्चा होने लगी। ट्रोल्स ने बदले लुक को लेकर भला-बुरा कहा। ऐसे में अब आयशा की ओर से ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।

दरअसल, एयरपोर्ट पर स्पॉट होने के बाद आयशा टाकिया के कमबैक की चर्चा जोरों पर होने लगी थी। साथ ही लुक्स को लेकर कहा जा रहा था कि वो काफी बदल गई हैं और पहचान में नहीं आ रही हैं। कइयों ने उनके लुक को लेकर कमेंट किया कि प्लास्टिक सर्जरी या बढ़ती उम्र है? अब ऐसे में इन सारी बातों को लेकर एक्ट्रेस की ओर से लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की गई है। उन्होंने सबसे पहले तो एयरपोर्ट पर आने की वजह को लेकर कहा, ‘ये कहने की जरूरत लगी। दो दिन पहले गोवा गई थी। परिवार में कोई मेडिकल इमरजेंसी थी। मेरी बहन सच में हॉस्पिटल में थी। इन सबके बीच मुझे याद है पैपराजी ने एयरपोर्ट पर रोका था। कुछ फोटोज क्लिक किए थे।’

पोस्ट में आयशा अपने लुक की वजह से हुई ट्रोलिंग को लेकर लिखती हैं, ‘पता चला कि देश में मेरी शक्ल-सूरत पर चर्चा करने के अलावा और कोई मुद्दा नहीं था। फोटोज वीडियोज खूब वायरल की गई। इस पर लोगों ने तरह-तरह के घटिया रिएक्शन दिए। लोगों ने राय दी कि ऐसे नहीं ऐसे दिखना था। लुक पर कमेंट किए। मुझ पर लोग हावी हो गए। सच कहूं तो मुझे किसी भी तरह की कोई भी फिल्म करने और कमबैक में जीरो इंटरेस्ट है। मैं अपनी जिंदगी खुशी से जी रही हूं और कभी भी लाइमलाइट में नहीं आना चाहती। किसी भी फेम का शौक नहीं है और ना ही कोई फिल्म करना है तो चिल करो। फ्री रहिए, मेरे बारे में चिंता करना छोड़ दीजिए।’

Ayesha Takia Post

लुक को लेकर ट्रोल्स को लगाई लताड़

ट्रोल्स को लताड़ लगाते हुए आयशा लिखती हैं, ‘एक लड़की होने के नाते लोग उससे उम्मीद करते हैं कि जैसी वो टीन एज में दिखती थी वैसी ही 15 साल बाद भी दिखे। कितनी अवास्तविकता वाली बात है ये। कितना हास्यपद है। गुड लुकिंग महिला के अलावा अपने समय में कुछ बेहतर करने की तलाश कीजिए। मुझे बहुत ही शानदार जिंदगी मिली है और आपकी राय की जरूरत नहीं है। उनके लिए बचाकर रखो, जो इसमें इंटरेस्टेड हो। मैं आप लोगों को ये बेकार की एनर्जी वापस दे रही हूं। अपनी जिंदगी में अच्छा करो, खाओ इन्जॉय करो। दोस्तों से बात करो। मु्स्कुराओ, जो करना चाहो वो करो। ये देखकर नाखुश ना रहो कि उस महिला को गॉर्जियस दिखना था। आपके मुताबिक नहीं दिखी।’ एक्ट्रेस की पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

आपको बता दें कि आयशा टाकिया ने बॉलीवुड में फिल्म ‘टार्जन: द वंडर कार’ में देखा गया था। इसके बाद उन्हें ‘शादी नंबर 1′,’कैश’, ‘फुल एंड फाइनल’, ‘नो स्मोकिंग’, ‘संडे’, ‘पाठशाला’ और ‘वॉन्टेड’ जैसी फिल्मों में देखा गया था। उनकी आखिरी फिल्म ‘वांटेड’ थी, जिसमें सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखी थीं। बाद में एक्ट्रेस ने फरहान आजमी के साथ 2009 में शादी कर ली थी और स्क्रीन से दूरी बना ली।