Ayesha Khan-Munawar Faruqui Fight: सलमान खान (Salman khan) का शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) काफी चर्चा में है। शो में हर दिन किसी ना किसी के बीच बहस देखने के लिए मिल ही जा रही है। इन दिनों अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के साथ-साथ आयशा खान और मुनव्वर फारुकी के बीच इन दिनों काफी बहस हो रही है। ऐसे में अब एक बार फिर से आयशा खान और मुनव्वर के बीच तगड़ी झड़प हुई है। इसकी वजह कुछ नहीं बल्कि सिर्फ पराठा होता है, जिसे कॉमेडियन लेने से इनकार कर देते हैं, जो कि आयशा लेकर आती हैं।

दरअसल, ‘बिग बॉस 17’ के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि आयशा खान (Ayesha Khan) गार्डन एरिया में बैठे मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) के लिए पराठा लेकर आती हैं तो वो लेने से इनकार कर देते हैं। इस पर वो नाराज हो जाती हैं। इसके बाद मुनव्वर उनके पास जाते हैं और अपनी बात को समझाने की कोशिश करते हैं। इस पर आयशा उनसे कहती हैं, ‘वही पराठा अंकिता जी ने लाकर दिया।’ इस पर कॉमेडियन कहते हैं, ‘मैंने वो वापस कर दिया।’ फिर आयशा कहती हैं, ‘तो मत खाना फेंक दो उसे।’

मुनव्वर और आयशा के बीच बात यहीं नहीं थमी बात आगे बढ़ गई और एक बड़ी झड़प में तब्दील हो गई। आयशा कहते हैं, ‘देखिए मुझे आपके बिहेवियर में ऐसा फील हो रहा है कि जैसे मैंने आपका कुछ गलत किया हो और मुझसे उसके लिए ऐसा बिहेव कर रहे हैं।’ इस पर मुनव्वर कहते हैं, ‘मैं आपको रिस्पेक्ट करता हूं और स्टिल आप यहां पर हो।’ वहीं, भड़कते हुए आयशा जवाब देती हैं, ‘अपनी रिस्पेक्ट अपने पास रखो। रिस्पेक्ट जहां दिखाने की बात थी वहां आपने दिखाई नहीं। अब दिखाकर कोई मतलब ही नहीं है।’

सातवें आसमान पर था आयशा का गुस्सा

इसके बाद आयशा अपने रिश्ते को लेकर कहती हैं, ‘आपको कुछ पता नहीं था जब आप बाहर मेरे साथ थे। यहां भी आप मुझे लेकर श्योर नहीं हो कि क्या है क्या नहीं तो मैं ऐसी ही अटकी रहूं। आप एक चीज क्लियर समझिए। अगर मैं वैसी लड़की हूं कि मुनव्वर फारुकी अगर मुझे आपसे प्यार होगा ना तो मैं इस देश के सामने खड़े होकर बोलूंगी कि मुनव्वर फारुकी आई लव यू, अगर वो होगा। चीजें ऐसी हो रही थीं कि मैं वो फीलिंग नहीं एक्सप्रेस कर सकती या फिर मैं बहक रही हूं तो मुझे डाउट है। मैं अपनी चीजें लेकर आई हूं बाहर से।’ बात यहीं नहीं रुकती है। दोनों के बीच बहस जारी रहती है और एक्ट्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर होता है।

आयशा खान ने मुनव्वर फारुकी पर लगाए थे आरोप

आपको बता दें कि आयशा खान ने ‘बिग बॉस’ के घर में आने से पहले मुनव्वर फारुकी पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने उन्हें ना केवल धोखा दिया है बल्कि झूठा भी बोला है। एक्ट्रेस ने उन पर एक साथ दो लड़कियों को डेट करने का उन पर आरोप लगाया था। इनके आरोप लगाने के बाद मुनव्वर हैडलाइन्स में आ गए थे। घर में दोनों के बीच कई मौकों पर बहस देखने के लिए मिली है। साथ ही इनके बीच करीबियां भी देखने के लिए मिली है।