बॉलीवुड डायरेक्टर अयान मुखर्जी का नाम विवादों के कारण नहीं बल्कि फिल्मों के कारण चर्चा में रहता है। लेकिन इसी बीच अयान मुखर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है जिसमें वे फोटोग्राफर्स पर भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। अयान के संग वीडियो में आलिया भट्ट भी दिखाई पड़ रही है। दरअसल आलिया और अयान आमिर खान से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे।

वीडियो में देख सकते हैं कि आलिया जैसे कार से उतरती हैं वहां मौजूद फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें लेने लगते हैं। आलिया बिना कुछ बोले ही वहां से निकल जाती हैं। आलिया के पीछे अयान मुखर्जी उतरते हैं। अयान फोटोग्राफर्स से नाराजगी जाहिर करते हुए कहते हैं, ”आप लोगों को कैसे पता चल जाता है कि हम लोग आ रहे हैं। क्या पूरा दिन यहीं रहते हैं। मुझे समाझिए न कि प्लान क्या है?”

फोटोग्राफर्स से भिड़ता देख आलिया अयान मुखर्जी को आवाज देती हैं। तभी एक फोटोग्राफर्स कहता है, ”आलिया मैम प्लीज एक फोटो दे दीजिए।” अयान जवाब देते हुए कहते हैं, ”दे दिया न मैडम ने फोटो अब चल ना।” आलिया की फोटो लेने के लिए फोटोग्राफर्स लगाकर आलिया को आवाज देते रहते हैं। अयान गुस्से में गार्ड्स से कहते हैं, ”गेट बंद कर ना।”

बता दें कि अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी पहली बार नजर आएगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी लीड भूमिका में हैं। इसके अलावा आलिया की अपकमिंग फिल्म ‘तख्त’ है। फिल्म में आलिया के अपोजिट रणवीर सिंह नजर आएंगे। फिल्म साल 2020 में रिलीज हो सकती है।

PHOTOS: नेहा धूपिया के बेबी शावर पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स, देखें तस्वीरें

https://www.jansatta.com/entertainment/