Awarapan 2:इमरान हाशमी के फैंस के लिए बड़ी गुड न्यूज सामने आई है। आज इमरान हाशमी के जन्मदिन पर मेकर्स ने ऐलान किया है कि एक्टर अपनी सुपरहिट फिल्म आवारापन के सीक्वल के साथ वापसी कर रहे हैं। फिल्म के सीक्वल की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। इमरान हाशमी की फिल्म ‘आवारापन 2’ अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जैसे ही फिल्म के पार्ट 2 की घोषणा हुई दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट्स करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
आवारापन से आवारापन 2 तक का सफर
आवारापन पहली बार 29 जून 2007 को रिलीज हुई थी। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी ने शिवम पंडित का किरदार निभाया था, जो एक गैंगस्टर के रोल में होता है। फिल्म में श्रिया सरन, मृणालिनी शर्मा और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी थे। उस समय फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये कमाए, जो इसके 18 करोड़ के बजट से कम था। हालांकि, इसके गाने जैसे “तो फिर आओ” और “तेरा मेरा रिश्ता” लोगों को पसंद आया था। मगर समय के साथ फिल्म टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर आई तो लोकप्रिय हो गई और कल्ट क्लासिक की लिस्ट में शुमार हो गई।
री-रिलीज की मांग से सीक्वल की घोषणा तक
पिछले कुछ सालों से पुरानी फिल्मों की री-रिलीज का ट्रेंड बढ़ा है। सनम तेरी कसम और लैला मजनू जैसी फिल्मों की सफल री-रिलीज के बाद फैंस आवारापन को भी फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहते थे। 2020 से ही सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन 24 मार्च 2025 को इमरान हाशमी ने अपने जन्मदिन पर एक बड़ा सरप्राइज दिया। उन्होंने एक टीजर शेयर किया, जिसमें लिखा था, “बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख… #Awarapan2 सिनेमाघरों में, 3 अप्रैल 2026।” अब फैंस शिवम की कहानी को आगे देख पाएंगे।
टीजर में मूल फिल्म के कुछ सीन्स के साथ इमरान हाशमी की झलक दिखाई गई है। 17 साल बाद दूसरे भाग के लिए फैंस उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर #Awarapan2 ट्रेंड करने लगा।
मोहित सूरी नहीं नितिन कक्कड़ हैं आवारापन 2 के डायरेक्टर
आवारापन 2 का निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं और इसे बिलाल सिद्दीकी ने लिखा है। यह फिल्म विशेश फिल्म्स के बैनर तले बन रही है, जिसके प्रोड्यूसर विशेश भट्ट हैं। पहली फिल्म में शिवम की कहानी उसकी मौत के साथ खत्म हुई थी, लेकिन टीजर से लग रहा है कि कहानी में अब नया ट्विस्ट आएगा। इमरान हाशमी की ये फिल्म एक नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी बना सकती है। फैंस को उम्मीद है कि पार्ट 2 की रिलीज से पहले मेकर्स ओरिजनल फिल्म बड़े पर्दे पर जरूर री-रिलीज करेंगे।