हॉलीवुड फिल्म ‘अवेंजर्स- इनफिनिटी वॉर’ 27 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म ने महज तीन दिनों में ही 94 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। कहा जा रहा है कि ‘अवेंजर्स- इनफिनिटी वॉर’ हॉलीवुड की सबसे जल्दी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने वाली फिल्म बनने वाली है। इसके साथ ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई करके बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और ऋतिक रोशन की फिल्म को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ ने ओपनिंग वीकेंड पर 93 लाख 24 करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं ऋतिक रोशन की फिल्म ‘बैंग बैंग’ ने ओपनिंग वीकेंड पर 94 करोड़ 13 लाख रुपए का बिजनेस किया था। जबकि ‘अवेंजर्स- इनफिनिटी वॉर’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 94 करोड़ 3 लाख रुपए की कमाई महज तीन दिनों में ही कर ली है। फिल्म की कमाई की रफ्तार अभी भी थमी नहीं है। कहा जा रहा है कि फिल्म ‘अवेंजर्स- इनफिनिटी वॉर’ को दर्शकों की ओर से मिल रहे पॉजिटिव रिस्पांस के कारण कई अन्य फिल्मों को भी कमाई के मामले में मात दे सकती है।
Avengers के भारतीय संस्करण की तैयारी में कैटरीना कैफ! सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया VIDEO

पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई के मामले में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन की फिल्में शुमार थीं, हालांकि ‘अवेंजर्स- इनफिनिटी वॉर’ ने दोनों की सुपरस्टार की फिल्मों से ज्यादा कमाई कर 13 वें स्थान पर पहुंच चुकी है। फिल्म ‘अवेंजर्स- इनफिनिटी वॉर की कहानी की बात करें तो फिल्म में विलेन और सुपरहीरोज के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है। फिल्म में विलेन थानोस भंयकर और खूंखार है जो सुपरहीरोज को मात देने की कोशिश करता है। फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रूफैलो, स्कारलेट योहानसन, बेनेडिक्ट कम्बरबाक, चैडविक बोसमैन, एलिजाबेथ ओस्लन, डेव बतिस्ता, जो सल्डाना, क्रिस प्रैट और जोश ब्रोलिन लीड किरदारों में नजर आ रहे हैं।


