Avengers Endgame: मार्वल स्टू़डियोज की पेशकश Avengers Endgame सिनेमाघरों में आ चुकी है। फिल्म हिंदी भाषी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। हॉलीवुड की ये सुपरहीरोज वाली फिल्म दो दिनों के अंदर 103 करोड़ रुपए कलेक्ट कर चुकी है। इस फिल्म में टोनी स्टार्क (आयरन मैन) का किरदार रॉबर्ट डाउनी जूनियर निभा रहे हैं। इस फिल्म में आयरनमैन की हिंदी डबिंग राजेश खट्टर ने किया है। राजेश खट्टर की आवाज पिछले 11 सालों से आयरन मैन की आवाज बनी हुई है। इतने सालों से राजेश आयरन मैन की ऑफीशियल हिंदी आवाज हैं।

राजेश काफी एक्सपीरियंस्ड हैं। उन्होंने रॉबर्ट डाउनी जूनियर के अलावा ‘पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन’ में हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप के लिए भी हिंदी में डब किया था। इसके अलावा राजेश द मम्मी, लॉर्ड ऑफ द रिंग्स, स्पाइडर मैन 2 जैसी कई बड़ी फिल्मों में हिंदी में डबिंग कर चुके हैं और सुपरहीरोज-स्टार्स की आवाज बन चुके हैं।

एक्टर ने Times Now Hindi के साथ इंटरव्यू में बताया- ‘मैं काफी वक्त से हॉलीवुड की फिल्मों में अपनी आवाज दे रहा था। मैंने निकोलस केज, टॉम हैंक्स, ब्रैडली कूपर जैसे बड़े कलाकारों के लिए भी हिंदी में डबिंग की है। साल 2008 में आई आयरन मैन के लिए मेरा ऑडिशन लॉस एंजेलिस में हुआ था। इस बीच मेरा सलेक्शन हो गया।’

राजेश कहते हैं कि अभी तक आयरन मैन स्टार से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है। वह कहते हैं- ‘जब मैं पिछली बार लॉस एंजिलिस गया था तो वहां पर रॉबर्ट डाउनी जूनियर और जॉनी डेप मौजूद नहीं थे। लेकिन मैंने तय किया है कि अगली बार जब भी मैं वहां जाऊंगा तो पहले ये पता करूंगा कि ये दोनों वहां है या नहीं।’

बता दें, राजेश खट्टर अब तक कई सारे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। कुछ वक्त पहले आए सीरियल ‘बेपनाह’ में उन्हें निगेटिव रोल में देखा गया था। इस सीरियल में मेन लीड में जेनिफर और हर्षवर्धन हुड्डा उनके साथ थे।