Avengers Endgame Box Office Collection Day 2: हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम ने 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में सुबह से ही भारी भीड़ पहुंच रही है। ट्रेड पंडितों ने ऐसे कयास लगाए हैं कि फिल्म को वीकेंड का भरपूर फायदा मिलेगा और फिल्म 150 करोड़ के पार की कमाई करने में सफल रहेगी। अवेंजर्स एंडगेम ने शनिवार को 51 करोड़ 40 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 104 करोड़ 50 लाख रुपए हो गया है। जबकि फिल्म का ग्रॉस 124 करोड़ 40 लाख रुपए हो गया है। फिल्म ने पहले दिन 53 करोड़ 10 लाख रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म भारत के अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी जबरदस्त कमाई करने में सफल हो रही है। फिल्म ने यूके से लेकर चाइना तक के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म का ओवरसीज मार्केट का कुल कलेक्शन 2 हजार 130 करोड़ से ज्यादा हो गया है।

Kalank Box Office Collection Day 11:

Live Blog

Highlights

    15:31 (IST)28 Apr 2019
    लीक का नहीं पड़ा प्रभाव

    हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम को पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने लीक कर दिया है। फिल्म को लीक के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा चपत नहीं लगी है। फिल्म को देखने के लिए फैन्स की भीड़ सिनेमाघरों में पहुंच रही है।

    14:51 (IST)28 Apr 2019
    फिल्म की स्क्रीन्स

    अवेंजर्स एंडगेम को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म तीसरे दिन की कमाई को मिलाकर 150 करोड़ के क्लब में भारत में शामिल हो जाएगी। जानिए फिल्म कितनी स्क्रीन्स पर किया गया रिलीज-

    14:04 (IST)28 Apr 2019
    इन फिल्मों ने मचाया धमाल

    तरण आदर्श ने एक ट्वीट में सभी नॉन हॉली-डे फिल्मों की लिस्ट जारी की है। इन फिल्मों ने छुट्टी न होने के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की।

    13:33 (IST)28 Apr 2019
    बाहुबली के बाद अवेंजर्स ने रचा इतिहास

    दो साल पहले अप्रैल 2017 में बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बनाया था। इस बार हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।

    12:56 (IST)28 Apr 2019
    दूसरे दिन की कमाई

    अवेंजर्स एंडगेम ने शनिवार को 51 करोड़ 40 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 104 करोड़ 50 लाख रुपए हो गया है। जबकि फिल्म का ग्रॉस 124 करोड़ 40 लाख रुपए हो गया है।

    12:19 (IST)28 Apr 2019
    हॉलीवुड फिल्म ने रोकी कलंक की कमाई

    अवेंजर्स एंडगेम के सामने बॉलीवुड फिल्म कलंक की कमाई पर ब्रेक लग गया है। हॉलीवुड फिल्म को देखने के लिए जहां भारी भीड़ सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं तो वहीं कलंक को दर्शक नहीं मिल रहे हैं।

    11:27 (IST)28 Apr 2019
    फिल्म को देख रो पड़े दर्शक

    अवेंजर्स एंडगेम को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म में कुछ सीन ऐसे हैं कि वह अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं।

    10:55 (IST)28 Apr 2019
    हाउसफुल शोज

    भारत में पहली बार अवेंजर्स एंडगेम के लिए सुबह 3 बजे का शो रखा गया था। इसके पहले भारत में किसी भी फिल्म के लिए इतने तड़के का शो नहीं मिला है। खास बात यह कि 3 बजे का शो भी हाउसफुल रहा था।

    10:27 (IST)28 Apr 2019
    लोगों का जबरदस्त रिएक्शन

    अवेंजर्स एंडगेम को देखने के बाद लोगों के सिर से इसका खुमार नहीं उतर रहा है। हॉलीवुड फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि फिल्म को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि उन्हें ब्रेक की जरूरत है।

    10:09 (IST)28 Apr 2019
    अबतक की सबसे अच्छी फिल्म

    अवेंजर्स एंडगेम को की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। हॉलीवुड फिल्म को देखने के बाद लोगों ने इसे अबतक की सबसे अच्छी फिल्म बताया है।

    09:42 (IST)28 Apr 2019
    लीक से कोई असर नहीं

    हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम को पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने लीक कर दिया है। फिल्म को लीक के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा चपत नहीं लगी है। फिल्म को देखने के लिए फैन्स की भीड़ सिनेमाघरों में पहुंच रही है।