Avatar Box Office Collection: जेम्स कैमरून (james cameron) की फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर'(Avatar: The Way of Water) बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। टिकट विंडो पर भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटा पाने में कामयाब यह फिल्म दुनियाभर में अब तक 10,730 करोड़ की कमाई कर ली है। ग्लोबली भी इस फिल्म की सक्सेस 2022 में रिलीज हुई बाकी फिल्मों के कलेक्शन से कहीं ज्यादा है।
‘अवतार 2’ को रिलीज हुए 17 दिन बीत चुके हैं। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है। वहीं साल के पहले दिन रणवीर सिंह की ‘सर्कस’ का प्रदर्शन कुछ बेहतर हुआ, तो ‘दृश्यम 2′(Drishyam 2) अभी भी रेस में बनी हुई है। कुल मिलाकर तीनों ही फिल्में अलग-अलग तरीकों से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म कर रही हैं।
अवतार 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर 16 दिसंबर 2022 को रिलीज हुई जेम्स कैमरून की ‘अवतार 2’फैंस को बहुत पसंद आ रही है। फिल्म ने दुनियाभर में 10,730 करोड़ लगभग का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। वहीं फिल्म ने भारत में अब तक करीब 333 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। हाल ही में जेम्स कैमरून ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अवतार 2 को ब्रेक ईवन होने के लिए कम से कम 2 बिलियन डॉलर की कमाई करनी होगी।
बता दें कि दुनिया की मदज पांच फिल्में ऐसी हैं, जिनकी कमाई 2 बिलियन डॉलर से अधिक रही। इस लिस्ट में पहले स्थान पर अवतार है जिसने 2.9 बिलियन डॉलर ग्रॉस कलेक्शन किया था। दूसरे स्थान पर एवेंजर्स एंडगेम है, इस फिल्म ने 2.7 बिलियन डॉलर का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
‘सर्कस’ और दृश्यम 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सर्कस’को ईयर की छुट्टी की फायदा हुआ है। फिल्म ने शनिवार को 1.55 करोड़ कमाए थे, तो रविवार को इसने 2.20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अब ‘सर्कस’ की कुल कमाई 35 करोड़ हो गई है। वहीं बात अगर अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’की करें तो यह फिल्म रिलीज के छठे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। फिल्म ने शनिवार को 1.2 करोड़ का कलेक्शन किया और रविवार को आए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इसने 1.90 करोड़ रुपये कमाए हैं। अब फिल्म की कुल कमाई 234.60 करोड़ रुपये हो गई है।