Avatar: The Way Of Water Box office collection: जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने भारत में रिकॉर्ड कायम कर दिया है। ‘अवतार 2’ अब भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है। फिल्म ने 454 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई करके एवेंजर्स एंडगेम को पीछे कर दिया है। ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ने भारत में 438 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। फिल्म की नेट कमाई 373.25 करोड़ रुपये हो गई है जबकि ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ की नेट कमाई 372.22 करोड़ रुपये थे।

‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ की कहानी

‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ एक काल्पनिक ग्रह पैंडोरा की कहानी है, जिसमें एक इंसान जेक सली वहां जाकर नावी बन जाता है और कबीले की की राजकुमारी से शादी करके घर बसा लेता है। उसके अब बच्चे हो चुके हैं और दोबारा इंसान का हमला होता है, अब जेक सली अपनी फैमिली को कैसे बचाता है यही इस फिल्म में हमें देखने को मिलता है।

सभी भाषाओं में फिल्म की अच्छी कमाई

जेम्स कैमरून की ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं मे रिलीज हुई थी और सभी भाषाओं में फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है।

अवतार 2 की ओपनिंग

अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने भारत में 40.30 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी।

भारत में टॉप 5 हॉलीवुड मूवी

अगर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों की बात की जाए तो नंबर वन पर साल 2022 में रिलीज हुई ‘अवतार 2’ है, वहीं साल 2019 में रिलीज हुई ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ दूसरे नंबर पर है, तीसरे नंबर पर है साल 2018 में आई फिल्म ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’, चौथे नंबर पर है साल 2021 में आई फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’, चौथे नंबर पर है साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘द जंगल बुक’।