Avatar Fire and Ash Trailer Released: हॉलीवुड फिल्मों का निर्माण बड़े स्केल पर किया जाता है। कई बार तो फिल्मों के विजुअल्स और बजट हैरान करने वाले होते हैं। इसी में से एक चर्चित और बड़े बजट की फिल्म ‘अवतार’ है, जो कि दुनियाभर की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक है। ऐसे में अब इस फिल्म का तीसरा सीक्वल काफी चर्चा में है। जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का निर्माण कर रहे हैं, जिसका 2100 करोड़ से ज्यादा का बजट है। ‘अवतार’ दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। ऐसे में चलिए आपको बताते है कि इसके तीसरे पार्ट में क्या कुछ खास होने वाला है।

जेम्स की फिल्म का फर्स्ट पार्ट ‘अवतार’ और दूसरा हिस्सा ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के नाम से रिलीज किया गया था। वहीं, अब इसके तीसरे हिस्से का नाम ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ रखा गया है। इसके तीसरे सीक्वेल में काफी कुछ देखने के लिए मिला है। शानदार विजुएल्स के साथ ही लार्ज स्केल पर वीएफएक्स का भी इस्तेमाल किया गया है, जो कि फिल्म के एक-एक सीन को बेहतरीन बनाते हैं। ट्रेलर से ही एक अच्छी सिनेमेटोग्राफी का अनुभव होता है। विजुअल्स से लेकर हर चीज में इसका तीसरा सीक्वल काफी अलग और डिफरेंट है।

‘अवतार 3’ में क्या होने वाला है खास?

जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार 3’ के ट्रेलर में पेंडोरा की खूबसूरत दुनिया दिखाई गई है, जहां पर अलग-अलग तरह के जीव मिल जुलकर खुशी से रहते हैं। लेकिन, ये खुशी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह पाती है। कुछ ही देर बाद हमले और जंग शुरू हो जाती है। जेक सुली और उनका परिवार दूसरे कबीले से लड़ता दिखाई देता है।

ट्रेलर में देखा जा सकता है कि जेक सुली और उसकी फैमिली मेटकेयना कबीले के साथ मिलकर वरंग और उसकी सेना से लड़ते हैं। इसमें एक और दिलचस्प बात ये है कि वरंग और कर्नल माइल्स क्वारिच साथ आ गए हैं। वहीं, वरंग के पास आग को कंट्रोल करने की शक्ति दी गई है, जो पेंडोरा के जंगल को जलाने के खतरे की झलक को दिखाता है।

देखिए ‘अवतार 3’ का ट्रेलर

दोनों सीक्वेल से अलग है तीसरा पार्ट

‘अवतार 3’ पिछले दोनों पार्ट से काफी अलग है। इसमें आगे की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म के पहले पार्ट में जमीनी संघर्ष था। वहीं, दूसरे हिस्से में पानी में संघर्ष को दिखाया गया था। अब तीसरे पार्ट का हिस्सा आग है। इस हिस्से में एक और चीज है कि आप जेक सुली के बच्चों का रोमांस भी देख सकेंगे। इस फिल्म की सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस बार पेंडोरा की दुनिया में ही एक अलग ग्रुप दिखाया गया है, जो पेंडोरा के लोगों से ही लड़ता है।

कब रिलीज होगी ‘अवतार 3’?

बहरहाल, अगर ‘अवतार 3’ की रिलीज की बात की जाए तो 2156 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसे एक या दो भाषाओं में नहीं बल्कि अंग्रेजी और हिंदी समेत 6 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इस बड़े बजट की फिल्म को आप तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में भी देख सकेंगे। फिल्म के दोनों पार्ट ने जबरदस्त कमाई की थी। ऐसे में देखना होगा कि इसका तीसरा सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करता है।

‘जोर से जकड़ा था और फिर…’, जब सलमान खान ने अशोक सराफ के गले पर रख दिया था असली चाकू, बाल-बाल बची थी जान