इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में अवतार 3 का नाम शामिल है। अवतार फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म को सिनेमाघरों में उतारा जा चुका है। आज यानी 19 दिसंबर को मूवी रिलीज हो चुकी है। सवाल खड़ा होता है कि क्या इसके बड़े पर्दे पर उतरने से रणवीर सिंह की धुरंधर को कोई असर पड़ेगा, क्योंकि फिल्म तेजी से 500 करोड़ क्लब की ओर बढ़ती जा रही है।
फिलहाल बात कर रहे हैं कि सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद लोगों ने कैसी प्रतिक्रिया मूवी को लेकर दी है। आइए अवतार 3 की रिलीज से जुड़े कुछ जरूरी और बड़े अपडेट्स पर नजर डालते हैं।
Avatar Fire and Ash Review Live: अवतार 3 पर क्यों बरसा रहे हैं लोग प्यार?
अवतार 3 रिलीज होते ही चर्चा में आ गई है। यह एक हिट फ्रैंचाइजी फिल्म है, जिसके तीसरे पार्ट को लेकर भी काफी ज्यादा क्रेज है।
Avatar Fire and Ash Review Live: यूजर्स को इस मामले में निराशाजनक लगी ‘अवतार 3’
फायर एंड ऐश फिल्म का रिव्यू देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘अवतार 3 कुछ मायनों में निराशाजनक जरूर हो सकती है, लेकिन मैने फिल्म के साथ अच्छा समय बिताया है। जेम्स कैमरून की फिल्म में खो जाने का मजा हमेशा से अलग रहा है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अवतार जैसी कोई दूसरी फिल्म नहीं है और मैं इसे बार-बार देखने वाला हूं।’
Avatar 3 Release Live Updates: अवतार 3 को कैसी मिली प्रतिक्रियाएं?
अवतार 3 फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने अपनी राय एक्स पर शेयर करनी शुरू कर दी है। ज्यादातर लोग का कहना है कि फिल्म देखने लायक है और यह फ्रैंचाइजी की बेहतरीन मूवी है।
Avatar 3 Release Live: ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को कैसी मिली शुरुआती प्रतिक्रिया?
शुरुआती रिव्यू में अवतार: फायर एंड ऐश को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म देखने के बाद ज्यादार दर्शक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे अच्छा बता रहे हैं।
Avatar 3 Release Live: अवतार 3 की भारत में पहले दिन कितनी होगी कमाई?
अवतार: फायर एंड ऐश फिल्म कमाई के मामले में ओपनिंग डे पर रणवीर सिंह की धुरंधर को पछाड़ सकती है। दरअसल, पहले दिन ही मूवी की कमाई 30 से 35 करोड़ के बीच हो सकती है।
Avatar 3 Release Live: अवतार 2 ने कितना किया था भारत में कलेक्शन?
अवतार फिल्म के दूसरे पार्ट ने भारत में 475 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था। वहीं, फिल्म का नेट कलेक्शन 378.22 करोड़ रहा था। इस फ्रैंचाइजी की फिल्मों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इस वजह से फिल्म के तीसरे पार्ट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
