Avatar: Fire and Ash Box office Collection Day 1: जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह अवतार फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इससे पहले अवतार (2009) और अवतार: द वे ऑफ वॉटर (2022) रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज हो चुकी है और पहले दिन इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, हालांकि ‘धुरंधर’ के आगे ये फिल्म फीकी पड़ गई।
पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने भारत में पहले दिन यानी शुक्रवार को 20 करोड़ का बिजनेस किया। यह आंकड़ा ठीक-ठाक माना जा रहा है, लेकिन पिछली फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के मुकाबले काफी कम है। ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने भारत में पहले दिन लगभग 48.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। इसके अलावा, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ से भी फिल्म को कड़ी टक्कर मिल रही है, जो अपने तीसरे हफ्ते में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जितना कलेक्शन ‘अवतार 3’ ने पहले दिन किया उससे अधिक ‘धुरंधर’ ने 15वें दिन में कमाया है।
‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर‘ 5 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होने के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। रिलीज़ हुए 15 दिन बीत जाने के बावजूद फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, 15वें दिन भी फिल्म की कमाई डबल डिजिट में रही। तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़कर 483.00 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर सिर्फ फिल्म नहीं, क्वांटम लीप है’, राम गोपाल वर्मा ने किया रिव्यू: आदित्य धर ने अकेले ही…
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर‘ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल कर दिखाया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। आमतौर पर फिल्मों की सबसे ज्यादा कमाई रिलीज के पहले वीकेंड में होती है। लेकिन धुरंधर के मामले में ऐसा नहीं हुआ। फिल्म ने अपनी दूसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई की।
यह भी पढ़ें: ‘मेरा धर्म मेरे देश से पीछे है’, ‘धुरंधर’ पर बोले कुमार विश्वास: पंडित होकर रोज़ा रखते हैं
दूसरे रविवार को फिल्म ने 58 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया। दो हफ्ते में फिल्म ने कुल 253.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया था जो तीसरे हफ्ते तक 483 करोड़ यानी लगभग दोगुना हो चुका है। अब शनिवार और रविवार को फिल्म के धुआंधार कमाई करने की उम्मीद है।
