Avatar 2 The Way Of Water movie on OTT platform release date: जेम्स कैमरून की साइंस फिक्शन फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है और फिल्म ने अब तक 1.3 बिलियन की कमाई कर ली है। भारतीय रुपयों में समझे तो फिल्म ने 10 करोड़ 730 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है। वहीं भारत में इस फिल्म ने 333 करोड़ का कलेक्शन किया है। जो यह फिल्म देखने सिनेमाघर नहीं जा गए वो ये जानना चाहते हैं कि यह फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी?

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी ‘अवतार 2’?

भारत में ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ 16 दिसंबर 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और ये फिल्म अभी तक ओटीटी पर नहीं आई है। फिल्म ओटीटी पर कब आएगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं सामने आई है, लेकिन खबरों के मुताबिक यह फिल्म Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम हो सकती है। ऐसा इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है क्योंकि फिल्म का पहला भाग भी हॉटस्टार पर देखने के लिए उपलब्ध है। खबरें हैं कि अवतार 2 को Hulu और HBO Max पर भी देखा जा सकेगा।

एवेंजर्स एंडगेम को छोड़ेगी पीछे?

अवतार 2 भारत में खूब पसंद की जा रही है, भारत में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड एवेंजर्स एंडगेम के पास है, मगर अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अवतार: द वे ऑफ वॉटर कमाई के मामले में एवेंजर्स एंडगेम को भी पीछे छोड़ देगी। यह फिल्म अपने बेहतरीन वीएफएक्स और 3डी टेक्निक के लिए चर्चा में है।