Avatar 2 Box Office Collection Day 3: जेमम्स कैमरून की फिल्म अवतार साल 2009 में आई थी और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है, क्या इसी फिल्म की सीक्वल ‘अवतार- द वे ऑफ़ वॉटर’ इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी। फिल्म दुनियाभर में शानदार कमाई कर ली है, ‘अवतार 2’ ने इंडियन बॉक्स ऑफ़िस पर भी शानदार शुरुआत की। फिल्म की समीक्षा शानदार रही और फिल्म को वीएफएक्स के लिए खूब तारीफ मिल रही है।

जेम्स कैमरून की साइंस फिक्शन ड्रामा अवतार ने दक्षिण भारत में भी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘अवतार 2’ ने महज 3 दिनों में 3,598 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है। वहीं भारत की बात करें तो, फिल्म ने भारत में ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। वहीं साउथ में तो फिल्म ने ‘एवेंजर्स एंडगेम’ को भी पीछे छोड़ दिया है।

अवतार 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट Avatar 2 Box Office Collection Report

‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी शुरुआत की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, फिल्म ने हिंदी सर्किट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। बिहार और असम जैसे उत्तर और पूर्वी सर्किट में भी ‘अवतार – द वे ऑफ़ वॉटर’ ने ‘अवतार’ (2009) के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। पहले वीकेंड के अंत में, ‘अवतार 2’ ने भारत में 132 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने रविवार को 46 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, वहीं शनिवार को फिल्म ने 45 करोड़ की कमाई की थी।

‘अवतार- द वे ऑफ वॉटर’ दुनिया की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। फिल्म लगभग 2000 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई है। 2009 में आई फिल्म अवतार का कलेक्शन 3 बिलियन डॉलर के करीब था, देखना होगा कि क्या ‘अवतार 2’ इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी।