Psycho Serial Killer Series: विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘सेक्टर 36’ कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में इसका ट्रेलर और पहला गाना रिलीज किया गया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में अभिनेता ने एक खूंखार साइको किलर का किरदार निभाया है और यह फिल्म निठारी केस पर बनी है, जो 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

हालांकि, ये कोई पहली मूवी नहीं है। इससे पहले भी साइको किलर पर कई फिल्में और सीरीज बन चुकी हैं, जिसमें दर्शकों को एक से बढ़कर एक सीरियल किलर देखने को मिले है। किसी ने खोपड़ी उबाल के उसका सूप बनाकर पिया, तो किसी ने एक साथ 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। चलिए जानते हैं उन सीरीज के बारे में।

ऑटो शंकर

कुख्यात सीरियल किलर गौरीशंकर उर्फ ऑटो शंकर, जिसने अपने आतंक से पूरे तमिलनाडु को थर्रा दिया था। इस सनकी ड्राइवर ने लगभग 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। रंगा याली के निर्देशन में बनी इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जी5 पर देखा जा सकता है।

दहाड़

विजय वर्मा और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर इस सीरीज को 2023 में रिलीज किया गया था। रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय के निर्देशन में बनी यह सीरीज प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है, जिसमें विजय ने साइको किलर का किरदार निभाया था। इसके आठ एपिसोड हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

इंडियन प्रिडेटर: द डायरी ऑफ ए सीरियल किलर

यह एक ऐसी सीरीज है, जिसने हर किसी को हिला दिया था। इस सीरीज में देखने को मिला था कि कैसे एक शख्स ने एक साथ कई लोगों को मौत के घाट उतारा और सिर्फ इतना ही नहीं, उसने उनकी खोपड़ी उबाल के सूप भी पिया था। बता दें कि इस सीरीज में इलाहाबाद के राजा कोलंदर की कहानी को दिखाया गया था। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

असुर

यह साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें अरशद वारसी और बरुण सोबती समेत कई स्टार्स नजर आए हैं। लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया और यही वजह है कि यह सीरीज काफी पॉपुलर भी हुई थी। इस सीरीज को जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।