Aurra Bhatnagar Exit Anupamaa: छोटे पर्दे का फेमस शो अनुपमा टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए है। वहीं, शो के किरदारों की बात करें, तो अभी तक आशीष मेहरोत्रा, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा समेत कई कलाकार इस शो को अलविदा कह चुके हैं। अब खबर आ रही है कि अनुपमा का एक और कलाकार इस शो को अलविदा कह सकता है।
वह कलाकार कोई और नहीं, बल्कि अनु बेटी आध्या यानी औरा भटनागर होने वाली हैं। दरअसल, पिछले काफी समय से ये खबर आ रही थी कि शो में 10-15 साल का बड़ा लीप आने वाला है और इसके बाद कई किरदार यह शो छोड़ देंगे, लेकिन यहां औरा के जाने की वजह कुछ अलग ही बताई जा रही है, जिस पर उनकी रियल मां ने भी बात की है।
औरा को लेकर मेकर्स ने लिया था ये फैसला
दरअसल, औरा भटनागर ‘अनुपमा’ में अनु और अनुज की बेटी आध्या का किरदार निभा रही हैं। जब खबर आई कि शो में लीप आने वाला है और कई किरदार इसे अलविदा कहने वाले हैं, तो मेकर्स ने औरा को शो में बनाए रखने का फैसला किया, लेकिन ये फैसला उनकी मां को पसंद नहीं आया है।
‘इंडिया फोरम’ की खबर के मुताबिक, बताया गया है कि मेकर्स ने लीप के बाद भी औरा को शो में बने रहने के लिए कहा है, जिससे उनके किरदार में एक रोमांटिक एंगल लाया जा सके, लेकिन ये संभव नहीं होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, औरा की मां दीप्ति ने बताया कि उनसे लीप के बारे में मेकर्स की कोई बात नहीं हुई है, लेकिन औरा की ये सही उम्र नहीं है कि वह पर्दे पर रोमांटिक सीन्स दे। ऐसे में अगर लीप जैसा कुछ होता है, तो वह अगले कुछ साल तक बेटी के लिए वही किरदार चुनेंगी, जो उसकी उम्र के हिसाब से सही होगा।
ये कलाकार भी कह चुके हैं शो को अलविदा
राजन शाही का शो अनुपमा पिछले चार सालों से टीवी और लोगों के दिलों पर खूब राज कर रहा है और इतने सालों में शो की कहानी और कई किरदार भी बदले जा चुके हैं। अभी तक पारस कलनावत, मुस्कान बामने समेत कई लोगों ने इस शो को टाटा-बॉय बॉय कर दिया है। ऐसे में अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में और कौन-कौन इस शो को अलविदा कहता है।
