Elvish Yadav On Atul Subhash: बेंगलुरु के आर्टिफिशियल इंजीनियर अतुल सुभाष ने हाल ही में आत्महत्या कर ली और इस मामले ने देशभर के लोगों को हिला कर रख दिया। अब लोग उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और साथ ही कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अतुल और उनकी वाइफ को लेकर बात की हैं।
साथ ही इंजीनियर के लिए न्याय की मांग भी की है। दरअसल, एल्विश ने अपने यूट्यूब पर एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपना रिएक्शन देते हुए अतुल की वाइफ निकिता सिंघानिया को असंवेदनशील महिला बताया है।
अतुल सुभाष को लेकर क्या बोले एल्विश
एल्विश यादव ने अपना वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैंने अतुल के बारे में सुना। इसके बाद उनके बारे में रिसर्च की। कोई शख्स है, जिसने अपनी लाइफ खत्म कर ली। 34 साल का इंजीनियर जो जॉब करता था और जिसका तलाक हुआ था। वो इतना तंग आ गया अपनी वाइफ से और जो उसका केस देख रही थीं उस जज से, जो भी उसने किया मुझे नहीं पता कि उसने अपनी लाइफ खत्म कर ली।
वो इंसान कितना खत्म हो गया हो अंदर से, डिप्रेस्ड हो गया होगा कि उसको ये कदम उठाना पड़ा। उसकी पत्नी ने उसके ऊपर 9 केस फाइल कर रखे थे, 80 हजार रुपये वो भर रहा था और फिर भी उसके बच्चे से उसे मिलने नहीं दिया गया। मैं हैरान हो गया कि जो हमारे देश का कानून है, जिस तरह से यहां लोगों को सजा मिलती है, नकली केस हो जाते हैं। हमारा जो कानून है वो महिलाओं के पक्ष में ज्यादा रहता है। मैं कह रहा हूं कि ये निष्पक्ष होना चाहिए।
वहीं, उन्होंने कहा कि इस केस में अभी तक कोई एक्शन नहीं हुआ। मैं महिला और पुरुष में भेदभाव नहीं करता। मेरे लिए सब एक बराबर है। एक इंसान ने अपनी लाइफ खत्म कर दी और अगर उसे अभी भी न्याय नहीं मिलता है, तो वो गलत है। मुझे लगता है कि न्याय मिलना चाहिए। इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर वो ये सब लिखा है कि उसकी वाइफ बोल रही है कि तुम सुसाइड क्यों नहीं कर लेते? मर क्यों नहीं जाते? वो कितनी इंसेंटिव महिला है, जो ये कह रही है।
बता दें कि अतुल सुभाष ने अपनी मौत से पहले लगभग डेढ़ घंटे का वीडियो बनाया और खुलासा किया कि उनकी पत्नी निकिता और उसकी फैमिली उनसे पैसे ऐंठ रही थी।