मशहूर फिल्ममेकर एटली पिता बनने वाले हैं और इसकी अनाउंसमेंट उन्होंने सोशल मीडिया पर की है। निर्देशक ने अपनी पत्नी कृष्णा प्रिया के साथ पहली बार पिता बनने वाले हैं। सोशल मीडिया पर एटली की पत्नी कृष्णा प्रिया ने लिखा है, “यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम प्रेग्नेंट हैं, आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है।
एटली एंड प्रिया”

शादी के 8 साल के बाद अपनी लाइफ में आई इस खुशी को शेयर करते हुए कपल ने एक बयान भी जारी किया। जिसमें कहा गया है- “हम सालों से आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हैं, हम चाहेंगे कि आप हमारे आने वाले बच्चे को भी इसी तरह अपना प्यार देते रहें।

भारतीय सिनेमा के पावर कपल का कहना है कि वो सभी के आशीर्वाद के साथ इस दुनिया में अपने लिटिल बंडल ऑफ हैप्पीनेस को लाने के इस एक्साइटिंग एडवेंचर पर जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एटली ने साउथ इंडियन कमर्शियल सिनेमा का चेहरा बदल दिया और इंडस्ट्री के सबसे सफल निर्देशक बनने की तैयारी कर चुके हैं। क्योंकि बिगिल जो 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म है के बाद एटली की पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट किसी और के साथ नहीं बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ है। फिल्म का नाम जवान है जो अगले साल रिलीज होगी।

सालों के प्यार के बाद 2014 में एटली ने एक्ट्रेस कृष्णा प्रिया से शादी की थी। अब शादी को 8 साल हो चुके है और एटली और प्रिया अपने जीवन में एक नए चैप्टर की शुरूआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

ऐसे में कई सारे मिक्स्ड इमोशन्स और खुशियों के साथ एटली और प्रिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर दी हैं।