आतिफ असलम किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपनी सुरीली आवाज से उन्होंने दुनिया को झूमने पर मजबूर किया है। फिल्मों में गाने के अलावा आतिफ दुनियाभर में घूम-घूम कर लाइव कॉन्सर्ट (Atif Aslam Concert) भी करते हैं। ऐसे ही एक कॉन्सर्ट में आतिफ असलम के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उन्होंने शो को बीच में ही रोक दिया।
दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आतिफ स्टेज से परफॉर्मेंस दे रहे हैं। आतिफ के गाने ‘क्या से क्या हो गए देखते-देखते’ पर लोग झूम भी रहे हैं। इसी बीच एक शख्स उनपर नोट लुटाने लगता है। आतिफ को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। उन्होंने गाना बंद कर दिया और ऑर्केस्ट्रा को भी रोक दिया।
आतिफ असलम ने गाना रोका और पैसे फेंकने वाले शख्स के पास गए और बोले- मेरे दोस्त, तुम मेरे ऊपर इन पैसों को फेंकने से अच्छा है कि किसी को दान कर दो। मुझे पता है कि तुम बहुत अमीर हो। मैं तुम्हारी तारीफ करता हूं। लेकिन पैसे की ऐसी बेइज्जती मत करो।
आतिफ असलम के इस वीडियो ने उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स को काफी प्रभावित किया है। आतिफ असलम के फैन और पाकिस्तानी सिंगर आगा अली ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये सिर्फ एक लीजेंड ही कर सकता है। तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि आतिफ ने जिस तरीके से उस शख्स को समझाया वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है।
बता दें कि आतिफ असलम पाकिस्तान के सुपरस्टार सिंगर हैं। उन्होंने अपनी आवाज का जादू बॉलीवुड में भी बिखेरा है। आतिफ असलम की आवाज में कई बॉलीवुड गाने ब्लॉकबस्टर हुए हैं। आतिफ को हिंदुस्तान में भी पाकिस्तान जैसा ही प्यार मिला। प्लेबैक सिंगिंग से अलग आतिफ ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है। उन्हें सबसे पहले अवार्ड विनिंग फिल्म बोल में अदाकारी करते देखा गया था। अब बॉलीवुड में पाकिस्तानी सिंगर्स के गाने पर जिस तरह से पाबंदी लगी है उसके बाद से आतिफ की आवाज फिल्मों में नहीं सुनाई दे रही है।
