पंकज त्रिपाठी एक बेहतरीन एक्टर और एक सुलझे हुए इंसान हैं। वह इस वक्त फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में भारत के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने अभिनय से इस किरदार में जान डाल दी है। अभिनेता के जीवन पर इस रोल का बड़ा असर पड़ा है और इसके बारे में खुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है।

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने कहा, “मुझे उनसे आमने-सामने मिलने का मौका नहीं मिला, लेकिन अटल जी की रैलियों का हिस्सा बनना मेरे लिए सचमुच सम्मान की बात थी। इसने मुझ पर गहरा प्रभाव छोड़ा। उनके भाषण, प्रतिभा और लोगों से जुड़ने का तरीका वास्तव में प्रभावशाली था। व्यक्तिगत बैठक के बिना भी, उन रैलियों ने मुझे नेतृत्व, बातचीत करने का तरीका और लोगों से जुड़ने के बारे में जरूरी सीख मिली। यह देखकर अटल जी के प्रति मेरा सम्मान और गहरा हो गया कि कैसे वह अपने शब्दों और कार्यों से अनगिनत लोगों को प्रेरित कर सकते थे।”

अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने को लेकर एक्टर ने बताया कि उनमें इससे बदलाव आया है। उन्होंने कहा,”इससे मुझमें बहुत बदलाव आया है। मैंने उनके किरदार से बहुत कुछ सीखा है, खासकर देश के लिए उनका प्यार और लोगों को एक साथ लाने का हुनर। एक कहानी जो मेरे मन में बस गई जब अटल जी ने कहा था, हम चाहते हैं कि शांति हमेशा बनी रहे।”

अभिनेता ने इससे पहले कहा था, “आज मैं जिस तरीके से जिंदगी और राजनीति को देखता हूं। इसके पीछे फिल्म का अद्भुत अनुभव है। इसके जरिए मैं एक बेहतर इंसान बना। इसके साथ ही मेरे अंदर लोगों के प्रति सहानुभूति और दया पहले से अधिक बढ़ गई है। “मुझे लगता है कि मैं पहले से ज्यादा लोकतांत्रिक हो गया हूं। मैं अब हर उस व्यक्ति की भी इज्जत करता हूं, जो उन्हें नापसंद करता है। अगर किसी दिन मुझे कोई बताए कि वे मेरी फिल्म को पसंद नहीं कर रहे तो भी मैं उससे कोई शिकायत नहीं करूंगा।”

पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस फिल्म के अलावा ‘स्त्री 2’ और ‘मेट्रो… इन दिनों’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, कोंकना सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख अहम किरदार में हैं।