Coldplay कॉन्सर्ट के एक वीडियो Astronomer के CEO एंडी बायरन को तेजी से वायरल कर दिया है। हालांकि अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वो अपनी कंपनी की Chief People Officer क्रिस्टिन कैबोट के साथ बाहों में बाहें डाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट एन्जॉय कर रहे थे और दोनों किस कैम में कैद हो गए। उनके वीडियो पर खूब मीम भी बन रहे हैं और अब एंडी बायरन का कहना है कि वो Coldplay के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे।
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक एंडी बायरन कोल्डप्ले और इवेंट ऑर्गनाइजर के खिलाफ इमोशनल तरीके से ठेस पहुंचाने और प्राइवेसी में खलल डालने के लिए मुकदमा करने की प्लानिंग कर रहे हैं। बायरन के एक करीबी सूत्र ने पेज सिक्स को बताया, “उन्होंने फिल्माए जाने या सार्वजनिक रूप से अपमानित किए जाने की सहमति नहीं दी। उन्हें लगता है कि कोल्डप्ले ने उन्हें मीम बना दिया है।”
एमएसडी लॉयर्स के वकील Attorney Camron Dowlatshahi ने ऐसे मामले की कानूनी संभावनाओं पर विचार किया। डॉलतशाही ने पेज सिक्स को बताया कि कोल्डप्ले के आर्टिस्ट क्रिस मार्टिन ने दोनों के बीच अफेयर होने की बात कही थी, ऐसे में ये दावा मानहानि का हो सकता।”
जो वीडियो सामने आया था उसमें क्रिस मार्टिन कहते हैं, “ओह! इन दोनों को देखो।” जैसे ही दोनों ने देखा कैमरा उन पर आकर अटक गया वो खुद को छिपाने की कोशिश करते दिखे। मगर ये वीडियो फिर भी सामने आ गया और कहा गया कि Astronomer के CEO एंडी बायरन अपनी पत्नी मेगन केरिगन बायरन को चीट कर रहे हैं और इसके कारण मेगन ने अपने नाम के आगे से उनका सरनेम भी हटा दिया है।
फाइनेंशियल एक्प्रेस पर छपी खबर के मुताबिक एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन के नाम से मिलते-जुलते एक व्यक्ति का नाम अनजाने में वायरल हो गया। जिसका नाम तो एंडी बायरन है मगर वो स्टाइलो मोशन डिजाइन में एक वीडियो डिजाइनर हैं, अनजाने में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लिंक्डइन पर एक मजेदार पोस्ट में उन्होंने स्पष्ट किया, “नहीं, ये मैं नहीं हूं। मैं कोल्डप्ले के किसी कॉन्सर्ट में कभी नहीं पहुंचूंगा।” उन्होंने अपनी बायोडाटा में बदलाव करते हुए लिखा, “कोल्डप्ले वाले कॉन्सर्ट वाला नहीं!!” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…