Ask SRK: सोमवार को ‘जवान’ का प्रीव्यू रिलीज होने के बाद से ही फैंस इंतजार कर रहे थे कि शाहरुख खान ट्विटर पर ‘आस्क एसआरके’ सेशन कब करेंगे। ‘पठान’ के वक्त शाहरुख खान ने कहीं कोई इंटरव्यू नहीं दिया था और सिर्फ ट्विटर पर फैंस के सवालों का जवाब दिया था। इस बार भी किंग खान का इरादा यही है और आज फैंस का इंतजार खत्म हो गया। शाहरुख ने ‘जवान’ के बारे में अपने फॉलोअर्स से बात करते हुए, प्रीव्यू पर अपने परिवार के रिएक्शन का खुलासा किया और फिल्म में अपने अलग-अलग लुक को लेकर भी बात की।
शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे बताया गया है कि मुझे अभी #AskSRK करना चाहिए क्योंकि मैं Jawan Prevue से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए कुछ नहीं कर रहा हूं। जाहिर तौर पर बहुत ज्यादा कुछ नहीं बताऊंगा लेकिन कुछ का जवाब जरूर दूंगा। तैयार हैं?!”
इस दौरान जब एक फैन ने उन्हें बताया कि उन्हें उनका गंजा लुक बहुत पसंद आया, तो एक्टर ने जवाब दिया, “मुझे भी… अब दिखाने के लिए और भी चेहरा है ना??!!” प्रीव्यू के बाद शाहरुख के गंजे लुक ने कई लोगों को हैरान कर दिया था। शाहरुख हमेशा अपने बड़े बालों की वजह से जाने जाते हैं, और ये पहली बार है जब किंग खान गंजे लुक में हैं। वहीं प्रीव्यू के आखिर में उन्हें गंजे लुक में मेट्रो कोच में “बेकरार करके हमें” पर डांस करते हुए भी देखा गया, जबकि उनके आसपास के लोग डरे हुए दिख रहे हैं। शाहरुख खान ने बताया इस गाने पर डांस फिल्म के निर्देशक एटली का आइडिया था।
एक फैन ने उनके ‘बैंडेज्ड लुक’ के बारे में पूछा, जिसमें वह पूरे शरीर में पट्टी बांधे नजर आ रहे हैं। फैन ने पूछा कि क्या इस लुक में भी वही हैं? इस पर शाहरुख खान ने कहा, “हां तो मैं हूं या फिर मेरी मम्मी होंगी??!! हा हा।”
शाहरुख ने उस ट्वीट का भी मजेदार जवाब दिया जिसमें उनसे पूछा गया था कि कोई 57 साल की उम्र में भी इतना सेक्सी कैसे दिख सकता है। एक्टर ने कहा, “सेक्सी वो है जो सेक्सी है, यह नहीं कि कोई कैसा दिखता है।”
शाहरुख खान ने बताया कि गौरी और अबराम को ‘जवान’ का प्रीव्यू कैसा लगा?
उन्होंने फिल्म के नए पोस्टर शेयर करके अपनी ट्विटर चैट खत्म की, जहां वह अपना गंजा लुक दिखा रहे हैं। एक्टर ने इस ट्वीट में लिखा, “अब काम पर वापस जाना होगा। #AskSRK के लिए अपना समय देने के लिए धन्यवाद। जैसा कि फिल्म का पोस्टर शेयर करने का वादा किया था। खूब सारा प्यार, आप सभी से सिनेमाघरों में मुलाकात होगी।”
Jawan: शाहरुख खान ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, #AskSRK सेशन में जारी किया ‘जवान’ का नया पोस्टर
जवान प्रीव्यू ने न सिर्फ फैन्स का बल्कि सलमान खान का भी दिल जीत लिया। अपने करीबी दोस्त की सराहना करते हुए उन्होंने पोस्ट किया, “पठान जवान बन गया, बेहतरीन ट्रेलर, बहुत पसंद आया। अब यह ऐसी फिल्म है जिसे हमें सिनेमाघरों में ही देखनी चाहिए।’ मुझे यकीन है कि मैं इसे पहले दिन ही देखूंगा। मजा आ गया वाह।”
किंग खान ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “पहले भाई, इसी के लिए आपको ही दिखाया था!! आपकी शुभकामनाओं और पहला टिकट पहले ही बुक करने के लिए धन्यवाद। आई लव यू।”
जवान न सिर्फ एटली बल्कि नयनतारा और विजय सेतुपति का भी बॉलीवुड डेब्यू है। एक्शन फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर जैसे सितारे भी हैं। यह फिल्म 7 सितंबर को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।