जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में गई पर्यटकों की जान को लेकर लोगों में बहुत आक्रोश है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों को गोली मारी है। हालांकि कुछ लोग इसे प्रोपेगेंडा बता रहे है तो कुछ सरकार से अपील कर रहे हैं कि उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी इस दर्दनाक घटना पर लोगों के रिएक्शन लगातार सामने आ रहे हैं। अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी ने ट्वीट किया है, लेकिन लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
असित मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) में पर लिखा, “मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना।” उन्होंने जैसे ही ये ट्वीट किया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल उनके शो में गोकुलधाम सोसायटी के बाहर एक दुकान है, जिसे अब्दुल चलाता है। एक यूजर ने पहला ही कमेंट करते हुए लिखा, “तुम तो खुद अब्दुल को सोसायटी के बाहर रखते हो।”
बता दें कि असित मोदी का अपने शो के कई कलाकारों से विवाद हो चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ दिया। जेनिफर मिस्त्री ने भी उनपर गंभीर आरोप लगाए थे और TMKOC छोड़ दिया था। ऐसे में एक यूजर ने असित मोदी की पोस्ट में एक्ट्रेस को टैग किया है। एक यूजर ने लिखा, “सीरियल में भले दया न आए पर मुझे असित पे दया आती है… क्यों ऐसा बोलना पड़ रहा होगा?”
अंकित जैन नाम के यूजर ने लिखा, “अब्दुल की दुकान सोसायटी के अंदर खोल कर दिखाओ।” एक ने लिखा, “तो मजहब क्या सिखाता है? अपनी ही टीम की औरतों को मोलेस्ट करना?” असित मोदी का एक पोस्ट करना उन्हें ही भारी पड़ गया है।
दरअसल असित मोदी पर उनके शो के कंटेस्टेंट शोषण का आरोप लगा चुके हैं। कुछ का कहना है कि वो पैसों को लेकर अपने कलाकारों को तंग करते हैं, तो कुछ ने उन पर गाली गलौज करने तक का आरोप लगाया है। इन सब विवादों के चलते उनके शो की टीआरपी भी गिरती जा रही है।