टीवी का लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया बेन की एंट्री के लिए दर्शक कई सालों से इंतजार कर रहे हैं। दिशा वकानी ने साल 2017 में शो छोड़ा था और इसके बाद से मेकर्स लगातार फैंस से वादा कर रहे हैं कि जल्द दया बेन वापस आएगी। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि इस किरदार के लिए एक्टर्स को फाइनल किया है। इसी बीच उन्होंने एक और बड़ी न्यूज दी है। उन्होंने बताया है कि शो में दो नए किरदार जुड़ने वाले हैं।
स्क्रीन के साथ खास बातचीत में असित मोदी ने गुडन्यूज दी है। उन्होंने गोकुलधाम सोसायटी में एक फ्लैट को दिखाते हुए कहा है, “यहां एक कपल जल्द से जल्द रहने आने वाला है। आप समझ लो राम नवमी के आसपास एक नया परिवार गोकुलधाम सोसायटी में दाखिल हो रहा है। वो कहानी भी जबरदस्त है, उनकी एंट्री भी जबरदस्त होने वाली है।” उस खाली फ्लैट की बालकनी दिखाते हुए असित मोदी ने कहा, “और ये बालकनी पर भी आप गौर करियेगा, ये भी मशहूर बालकनी हो जाएगी। क्योंकि वो जो किरदार आने वाले हैं वो भी बहुत प्यारे हैं और बहुत अच्छे उनके कैरेक्टर हैं और बहुत अच्छे कलाकार हैं। उसके लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा, जल्द होने वाला है। राम नवमी के एपिसोड में उनकी एंट्री होगी और खूब जश्न होगा।”
इस खबर को लेकर फैंस का कोई एक्साइटमेंट देखने को नहीं मिल रहा है, उनका कहना है कि असित मोदी दयाबेन के किरदार के लिए भी लंबे समय से वादे करते आ रहे हैं, मगर उन्हें पूरा नहीं करते। हालांकि इसे लेकर भी उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात की।
फिर किया फैंस से वादा
उन्होंने कहा कि शो की टीम लगातार कोशिश कर रही है कि दिशा वकानी ही वापस आ जाएं। असित मोदी ने कहा, “हम दया भाभी के किरदार को वापस लाएंगे। लोगों का कहना है कि दया भाभी के जाने के बाद से उन्हें शो पसंद नहीं आया। मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं। हमारी पूरी टीम जल्द ही दया भाभी के किरदार को शो में वापस लाने की कोशिश कर रही है।”
असित मोदी ने बताया कि किसी भी एक्टर के लिए दिशा वकानी को रिप्लेस करना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा, “मैंने इस रोल के लिए कुछ लोगों को शॉर्टलिस्ट किया है और उन्हें जल्द मिलेंगे। उन्हें शो छोड़े 5 साल हो गए हैं और अब तक हम उन्हें मिस करते हैं। हमारा मकसद दिशा वकानी जैसी किसी एक्टर को ढूंढना है।” इसके बारे में पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
