रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ में आसिम रियाज और अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान के बीच जोरदार लड़ाई हुई, जिसमें रुबीना दिलैक बीच बचाव करने पहुंची थीं, लेकिन आसिम ने उन्हें खरी-खोटी सुना दी। इसके बाद अभिनव ने अपनी पत्नी को सपोर्ट किया और आसिम को लताड़ लगाई। हालांकि, ये बात ‘बिग बॉस 13’ फेम के कुछ फैंस को रास नहीं आई और उसमें से एक शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बंदा बताते हुए अभिनव को सोशल मीडिया पर मैसेज कर जान से मारने की धमकी दे डाली।

अभिनव ने भी बिना देरी किए उस मैसेज का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। साथ ही उन्होंने पुलिस से भी इस पर एक्शन लेने की मांग की। अब इस पर आसिम ने रिएक्ट किया है। वहीं, इसके बाद अभिनव ने फिर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।

‘बदसूरत फील कराया ‘, जैस्मिन भसीन ने करवाया बोटॉक्स-लिप फिलर्स? बोलीं- 16 की उम्र में ताने सुने’ | TV Adda

आसिम ने लगाया सहानुभूति लेने का आरोप

आसिम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, “चार जज एक रियल बातचीत कर रहे थे। आपको इसमें कूदने के लिए किसने बुलाया? हर जगह अपनी नाक घुसाना बंद करें और हीरो बनने की कोशिश ना करें, यह कोई व्हाट्सएप ग्रुप ड्रामा नहीं है।

आप जैसे लोग तभी बोलते हैं जब किसी और का नाम आपको प्रासंगिकता देता है। यह आपका सीन नहीं था, लेकिन आपने जबरदस्ती एंट्री की जैसे कि आप मायने रखते हों और फर्जी आईडी से फर्जी कमेंट्स से सहानुभूति बटोरना बंद करें। यह इंटरनेट है, यहां कोई भी कुछ भी लिख सकता है। खड़े रहो या चुप रहो।”

इसके आगे उन्होंने लिखा, “अब फिटनेस के बारे में… सिर्फ एक आदमी जिसने कभी वजन नहीं उठाया है, वह ‘स्टेरॉयड’ चिल्लाएगा। मैंने यह शरीर, यह नाम, यह रवैया-ईंट दर ईंट, प्रतिनिधि दर प्रतिनिधि बनाया है। मुझे सहानुभूति की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी सीमा में रहें।”

अभिनव ने दिया आसिम को जवाब

अब अभिनव ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया और आसिम को जवाब दिया है। अभिनव ने लिखा, “यो क्या हो रहा है यो। वह मुझे अच्छी तरह से जानता है यो, लेकिन बस एक विराम चिह्न की गलती कर दी। ‘या’ नहीं ‘और’ “मैं खड़ा हूं और चुप रहूंगा” यही कारण है कि कोई भी रियलिटी शो मुझे हर शिकायत करने वाला, आक्रामक और अपमानजनक मुखर बनने के लिए मजबूर नहीं कर सकता।

करैक्टर से ज्यादा कंटेंट। अगर सेट प्रॉपर्टी को तोड़ना सबसे अच्छा है, जिसे उठाने से मांसपेशियों का निर्माण करके हासिल किया जा सकता है तो मैं प्रभावित नहीं हूं। राष्ट्र के लिए MMA खेलने की कोशिश करो। वैसे भी शांत रहो यो।” अभिनव को धमकी देने वाले शख्स ने उनसे क्या कहा इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें