रजत दलाल ‘बिग बॉस 18’ में नजर आए थे और आसिम रियाज ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा रहे थे। दोनों ही सीजन में देखने को मिला कि ये दोनों कंटेस्टेंट्स हाई टेंपर दिखाते हुए नजर आए। आसिम ने तो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में होस्ट रोहित शेट्टी तक से पंगा ले लिया था और इसके बाद उन्हें शो से बाहर होना पड़ा। अब इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें ये एक इवेंट में आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान क्रिकेटर शिखर धवन इनका बीच-बचाव करते नजर आए।
आपस में भिड़े आसिम-रजत
दरअसल, अमेजन-एमएक्स प्लेयर पर आने वाले ‘बैटलग्राउंड’ नाम के एक शो का इवेंट रखा गया। इस इवेंट में आसिम, रजत, शिखर धवन के अलावा एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने भी हिस्सा लिया। अब इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आसिम रियाज और रजत दलाल आपस में भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अचानक से कोई बात होती है और दोनों उठकर आते हैं फिर इनके बीच हाथापाई हो जाती है। वहीं, रुबीना दिलैक बीच में बैठी होती हैं और आसिम-रजत की लड़ाई देख कर वह अपनी सीट से खड़ी हो जाती हैं। हालांकि, वह उन दोनों की तरफ देखती तक नहीं हैं। बस सुनती रहती हैं और मुस्कुराती हैं। जब बात ज्यादा बढ़ जाती है, तो शिखर धवन बीच-बचाव करते हुए नजर आते हैं।
हालांकि, फिर भी आसिम रियाज और रजत दलाल नहीं रुकते और एक-दूसरे को धमकाते हैं। क्रिकेटर उन्हें पीछे हटने के लिए कहते हैं। लास्ट में आसिम कुर्सी को गुस्से में धक्का देकर गिरा देते हैं और वहां से चले जाते हैं।
लड़ाई असली है या सिर्फ नाटक
वीडियो देखने के बाद कुछ लोग कह रहे हैं कि दोनों का झगड़ा नकली है, क्योंकि कुछ दिनों पहले रजत दलाल और दिग्विजय राठी का भी झगड़ा हुआ था। फिर बाद में दिग्विजय ने बताया था कि वो सिर्फ व्यू के लिए था। ऐसे में अब आसिम-रजत की लड़ाई को भी कुछ लोगों ने वैसा ही बताया है। अब यह सच है या झूठ ये तो पता नहीं, लेकिन इनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
