हिमांशी खुराना ने कुछ दिन पहले ही आसिम रियाज के साथ ब्रेकअप का ऐलान किया था। सोशल मीडिया पर हिमांशी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को जानकारी दी थी। आसिम और हिमांशी का ये रिश्ता चार साल पुराना था, दोनों Bigg Boss 13 में एक दूसरे को मिले थे। ब्रेकअप के बाद हिमांशी को ट्रोल किया जा रहा है, जिसपर हिमांशी ने गुरुवार को आसिम और अपनी चैट शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स को फालतू की बातें न करने को कहा था। अब आसिम रियाज ने भी सोशल मीडिया पर ब्रेकअप के बारे में बताया है।

आसिम ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “हां वास्तव में हम दोनों अपनी-अपनी धार्मिक मान्यताओं के लिए अपने प्यार का बलिदान देने के लिए सहमत हुए। हम दोनों 30+ हैं और हमें निर्णय लेने का पूरा अधिकार है और हमने ऐसा किया। हमने अपनी खुद की जर्नी को स्वीकार करते हुए अलग होने का फैसला किया है। हां वास्तव में मैंने उससे हमारे अलग होने का असली कारण लिखने के लिए कहा था। आप सभी से अनुरोध है कि हमारी निजता का सम्मान करें।”

हिमांशी ने लिखकर डिलीट किया था ट्वीट

हिमांशी ने दो दिन पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था,”हां हम अब साथ नहीं है। जब तक साथ थे बहुत अच्छा था, लेकिन हमारा साथ अब खत्म हो गया है। हमारे रिश्ते की जर्नी खूबसूरत थी और अब हम अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं। हम अपने धर्मों का सम्मान करते हुए रिश्ते का त्याग कर रहे हैं। हमारे मन में एक दूसरे के लिए कुछ नहीं है। हम आप सब से प्राइवेसी की रिक्वेस्ट करते हैं।”

इस पोस्ट के बाद हिमांशी को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा था। जिसके बाद हिमांशी ने ट्विटर पर अपनी और आसिम की चैट शेयर की थी। जिसमें आसिम उनसे सबको ब्रेकअप का असली कारण बताने को कह रहे थे।

हिमांशी ने कैप्शन में लिखा था, ” ये स्पष्ट करने के लिए मेरा आखिरी और अंतिम बयान है कि मैं एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हूं इसलिए मैं किसी भी धर्म का अपमान नहीं कर रही हूं। मैंने अपना चुना। अगर मैं चाहती हूं कि कोई भी ब्रेकअप के लिए उसे दोष न दे तो मैं ये भी चाहती हूं कि कोई मेरे बारे में भी बकवास न करे। अपने पिछले रिश्ते के कारण मैं चुप थी, मैंने सारा दोष अपने ऊपर ले लिया, मैंने यहां भी यही कोशिश की, लेकिन मुझे दुख है कि लोग इसे कुछ और ही समझ रहे हैं।”