‘बिग बॉस 13’ फेम आसिम रियाज पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उनको लेकर आए दिन कोई न कोई कॉन्ट्रोवर्सी सामने आती ही रहती है। फिर चाहें वह रोहित शेट्टी के साथ लड़ाई करना हो या फिर इवेंट में रजत दलाल के साथ हाथापाई करना। अब एक बार फिर आसिम इसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं।

सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके और बिग बॉस ओटीटी फेम अभिषेक मल्हान के बीच झगड़ा होता हुआ नजर आ रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, यह झगड़ा हाथापाई तक पहुंच जाता है। वीडियो देखने के बाद दोनों के फैंस हैरान हो गए हैं।

पंचतत्व में विलीन हुईं जैकलीन फर्नांडिस की मां, नम आंखों से पति-बेटी ने दी विदाई, अंतिम संस्कार में शामिल हुए सोनू सूद

आपस में उलझे आसिम और अभिषेक

टेली चक्कर ने दोनों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ये ‘बैटलग्राउंड’ शो के दौरान का है। इस वीडियो में आसिम रियाज, रुबीना दिलैक, रजत दलाल और अभिषेक मल्हान अपना दम दिखा रहे हैं और जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आसिम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच जुबानी जंग होते हुए दिखाई दे रही है। फिर बात इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि वो दोनों हाथापाई पर उतर आते हैं।

वीडियो में सुनने को मिल रहा है कि सबसे पहले अभिषेक मल्हान, आसिम पर तंज कसते हैं और कहते हैं कि आसिम भाई आप थोड़ा कम बोलो, हो सकता है कि 24 घंटे से पहले ही ये वाला शो भी छोड़ दो। ये सुनने के बाद आसिम कहते हैं कि फेक स्माइल फेक ऑडियंस, ये वही बंदा है। आसिम की बात सुनकर अभिषेक कहते हैं कि शेरों के सामने कुत्ते  बहुत भोंकते हैं, भोंकते रहो।

घुसा मारकर तोड़ी दीवार

फिर रजत भी इस लड़ाई में कूद पड़ते हैं और कहते हैं कि देखो  फुकरा भी बोलने लग गया है। फिर अभिषेक, आसिम पर तंज कसते हुए कहते हैं कि मैंने आपको सिखाया है और इसके बाद इस इंडस्ट्री में आप आए हो, पहले जिम ट्रेनर थे। अभिषेक की ये बात सुनने के बाद आसिम को गुस्सा आ जाता है और वह कहते हैं कि जिम ट्रेनर की औकात नहीं है क्या। फिर दोनों के बीच हाथापाई हो जाती है।

दोनों के बीच लड़ाई होती है, लास्ट में आसिम कहते हैं कि तेरे जैसे 56 देखे हैं मैंने, तू है कौन और फिर गुस्से में आकर दीवार पर घुसा मारकर उसे तोड़ देते हैं।

Indian Idol Season 15 का ग्रैंड फिनाले आज, जानें कब और कहां देख सकते हैं ये रियलिटी शो, विनर को मिलेगी कितनी प्राइज मनी?