टीवी के सबसे ज्यादा कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का 16वा सीजन हाल ही में खत्म हुआ है। इस सीजन के विजेता एमसी स्टैन को बनाया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद एक ओर जहां कुछ यूजर्स ने खुशी जाहिर की तो वहीं, कइयों ने इसे लेकर मेकर्स पर निशाना साधना भी शुरू कर दिया।

नेटिजन्स का कहना था कि रैपर शो के डिजर्विंग विनर नहीं थे। इसी बीच सीजन 13 के रनर-अप आसिम रियाज ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आसिम ने कहा है कि बिग बॉस के 13वें सीजन में धांधली करके दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को जिताया गया था।

शुक्ला को धांधली करके बनाया गया विनर

सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में आसीम रियाज ने बताया कि कैसे पहले उन्हें बिग बॉस से रिजेक्ट किया गया था। लेकिन जब उन्होंने घर जाने का फैसला लिया तो बिग बॉस ने उन्हें बुला लिया। इसके बाद आसिम ने सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर कहा कि मेकर्स नहीं चाहते थे कि मैं बिग बॉस जीतूं, हांजी भाई आज हम ऑनलाइन वोटिंग खोल देंगे 15 मिनट के लिए। जिताना है जिताओ जिसको। अरे यार, बस इतना कहो ना कि तुम मुझे जीतना नहीं चाहते, कोई बात नहीं। आपने इसे इतना क्लियर कर दिया कि बाद में हमें विश्वास करना पड़ा कि आपने जो कुछ भी किया था,अब जो कुछ हुआ वो ठीक है।’

आसिम को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

अब आसिम रियाज के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन्स भी आने शुरू हो गए हैं। आसिम के इस इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यूजर्स आसिम की आलोचना करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ये आज भी वहीं पर है इसलिए कुछ नहीं कर पा रहा। सीज़न खत्म हो गया है, और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के इतिहास में सबसे डिजर्विंग विनर हैं, इसे स्वीकार करें और आगे बढ़ें।’

रौनक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आसिम तुम सेल्फ मेड मैन हो, लेकिन इस तरह के एटीट्यूड के साथ तुम जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाओगे। सिड हर मायने में रियल विनर था। आपके पास कोई मौका नहीं था। आगे बढ़ें और उस शो के प्रति आभारी रहें जिसने आपको नाम और शोहरत दी है।’ बता दें कि आसिम जब बिग बॉस में थे तो उन्हें देश विदेश से काफी सपोर्ट मिला था। आसिम के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह लॉक अप सीजन 2 में जल्द वापसी करेंगे। वहीं बिग बॉस से बाहर आने के बाद वह लगातार रैप और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ रहे हैं।