एक्टर आशुतोष राणा ने प्रेमानंज महाराज के साथ खास मुलाकात की, जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। आशुतोष राणा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वो प्रेमानंद महाराज के साथ खास बातचीत करते दिख रहे हैं। आशुतोष ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटा भी महाराज का भक्त हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रेमानंद महाराज को शिव तांडव भी सुनाया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि आशुतोष ने पहले महाराज को अपना परिचय दिया और बताया कि ‘दद्दा जी’ उनके गुरु रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो खुद एक अभिनेता हैं। आशुतोष ने कहा, “मैं अभिनेता हूं, अभिनय करता हूं महाराज जी। बस मन में इच्छा थी, जो हम सुनते थे अपने सिद्धों से निष्ठा, एक निष्ठता, भक्ति भजन से आप… एक बार आपकी दृष्टि पड़ जाएगी तो सैनिटाइज हो जाएंगे।” उनकी ये बात सुनकर प्रेमानंद महाराज हंसने लगे।

इसके बाद आशुतोष ने कहा, “हमारी धर्मपत्नी भी अभिनेत्री हैं, वो सुनती हैं, हमारा छोटा पुत्र भी सुनता है तो उन्होंने भी आपको चरण स्पर्श कहा है और आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।

इस पर महाराज ने कहा कि ये तो भगवान की लीला है, अगर शरीर अस्वस्थ है और मन स्वस्थ है तो कोई फर्क नहीं पड़ता। महाराज ने बताया कि उनकी डायलिसिस होती है। इसके बाद आशुतोष ने कहा कि उन्हें महाराज कहीं से ना शरीर से आत्मा से कहीं से अस्वस्थ नहीं लगते और फिर उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वो 80-85 साल तक जिएंगे।

आशुतोष राणा ने महाराज को एक किस्सा सुनाते हुए शिव तांडव भी सुनाया और उन्हें आश्रम से आशीर्वाद के तौर पर नर्मदेश्वर शिवलिंग, लाल चंदन और इत्र दिया गया।