जंतर-मंतर पर चल रहा पहलवानों का धरना खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इनका आरोप है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने एक नाबालिग समेत 7 महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है। जिसके लिए ये पहलवान 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं। 4 मई को इस मामले में दिल्ली पुलिस ने गीता फोगाट और उनके पति को पवन सरोहा को हिरासत में ले लिया। ये मामला अब बड़ता ही जा रहा है। इस पूरे मामले को फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अर्बन नक्सलियों की चाल बताया है।

उन्होंने ट्विटर पर ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया का एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें पुनिया ने लिखा है,”इस देश की मिट्टी में हमारा खून और पसीना दोनों मिला हुआ है। सिर्फ ट्विटर पर बैठ हमें गाली देने वालों को हमारा संदेश है-मेडलिस्ट पेड़ पर नहीं उगते!जय हिन्द।”

फिल्ममेकर ने कहा-आप जाल में फंस रहे हो

इसी ट्वीट को साझा करते हुए अशोक पंडित ने लिखा,”हर भारतीय का इस देश की मिट्टी मे खून और पसीना दोनों मिला हुआ है। देश आपके आरोपों का सबूत मांग रहा है जो आप नहीं दे पा रहे हैं। हकीकत यह है की आप एक जाल में फंस गये हो जो अर्बन नक्सलियों ने और टूल किट ने बिछाया था। आपका इस्तेमाल हो रहा है जो की आप को बहुत जल्दी समझ आएगा।

यूजर्स की प्रतिक्रिया

अशोक पंडित के ट्वीट पर तमाम लोगों ने उनकी क्लास लगाई है। नदीम राम अली नाम के एक यूजर ने लिखा,”यौन शोषण के मामले में आरोप ही लगाए जाते हैं। अब आपको वीडियो तो नहीं मिलेगा और एक नहीं अनगिनत महिलाओं ने आरोप लगाए हैं तो फिर बात तो सही होगी। फिर भी आपको नहीं स्वीकारना है तो…”

डॉक्टर रुपानी ने लिखा,”कानून का राज नहीं है इसलिए स्थति बिगड़ेगी ही। शिकायत-FIR-जांच-न्यायालय में पेशी-बात खत्म लेकिन ये तो करना है नहीं हमें,सभी जज बन जाते हैं।” इसके अलावा कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो अशोक पंडित के ट्वीट का समर्थन कर रहे हैं।