बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपने ट्वीट को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर श्रमिकों की मदद की पेशकश करते हुए लिखा, ‘अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस पास स्थित श्रमिक हैं या आप ऐसे किसी श्रमिक को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने गाँव वापिस जाना है तो अपने नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी आप कहाँ हैं पूरा डिटेल इस फ़ॉर्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे!’
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने रिएक्शन दिया है। अशोक पंडित ने स्वरा भास्कर पर तंज कसते हुए लिखा, ‘आपने तो खुद काग़ज़ दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से माँग रही हैं ! इतनी जल्दी कैसे कोई पलट सकता है ? चलिए कोई बात नहीं ।देर आए दुरुस्त आए!’ फिल्ममेकर अशोक पंडित के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं वहीं स्वरा भास्कर ने भी अशोक पंडित के इस ट्वीट पर रिएक्ट किया है।
आपने तो खुद काग़ज़ दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से माँग रही हैं !
इतनी जल्दी कैसे कोई पलट सकता है ?
चलिए कोई बात नहीं ।देर आए दुरुस्त आए ! https://t.co/6mEbugDUOQ— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 22, 2020
स्वरा भास्कर ने अशोक पंडित के ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘अशोक अंकल! आप लगातार मुझे साइबर स्टॉक क्यूं करते रहते हैं? बहुत creepy है और ऐसा प्रतीत होता है कि आप मुझसे obsessed हैं! आपकी उम्र में ये सब शोभा नहीं देता। अपनी थोड़ी इज़्ज़त करिए! साथ ही, मैं NRC-NPR के लिए काग़ज़ दिखाने के ख़िलाफ़ थी, ट्रेन टिकट के लिए नहीं।’
अशोक अंकल! आप लगातार मुझे साइबर स्टॉक क्यूँ करते रहते हैं? बहुत creepy है & ऐसा प्रतीत होता है कि आप मुझसे obsessed हैं! आपकी उम्र में ये सब शोभा नहीं देता। अपनी थोड़ी इज़्ज़त करिए! Also, मैं NRC-NPR के लिए काग़ज़ दिखाने के ख़िलाफ़ थी, ट्रेन टिकट के लिए नहीं! #CommonSensehttps://t.co/1Vl1q28b7G
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 22, 2020
जिसके जवाब में अशोक पंडित ने लिखा, ‘स्वरा आंटी, किसी को अंकल कहने से आप छोटी नहीं हो जाती। वैसे urban नक्सलियों की आदत है कि उनके पास जब कोई जवाब नहीं होता है, तो वो personal attacks करना शुरू कर देते हैं! मेरे दिन इतने बुरे नहीं आए हैं कि मैं आपसे obsessed रहूं।’
स्वरा आंटी, किसी को अंकल कहने से आप छोटी नहीं हो जाती।
वैसे urban नक्सलियों की आदत है कि उनके पास जब कोई जवाब नहीं होता है, तो वो personal attacks करना शुरू कर देते हैं! मेरे दिन इतने बुरे नहीं आए हैं कि मैं आपसे obsessed रहूँ। https://t.co/8Cahm3lXkH
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 22, 2020
स्वरा भास्कर ने लिखा- अंकल आपको अंकल इसलिए कह रही थी कि आपकी बेटी के साथ काम किया था। मुझे वो बहुत अच्छी मालूम हुई, अच्छा राब्ता था हमारा! आपकी बेटी कि वजह से आपको इज़्ज़त दी- पर लगता है आप इज़्ज़त के आदी नहीं! निजी हमला नहीं है ये। आप मुझे लगातार टैग करते रहते हैं ये फैक्ट है। पर facts से तो आपको परहेज़ है!’