बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। शबाना आजमी ने ट्वीट कर मजदूरों का दर्द बयां करते हुए एक तस्वीर शेयर की जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। यूजर्स शबाना पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में शबाना आजमी के इस ट्वीट पर फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने रिएक्शन दिया है।
अशोक पंडित ने ट्वीट कर एक्ट्रेस पर तंज कसते हुए लिखा, ‘शबाना जी, एक जागरुक नागरिक के रूप में अब आपको अपनी गलती का एहसास हो गया होगा, कृपया क्षमा मांग लें और अपने ट्वीट को हटा दें। भविष्य में, आप कन्हैया, उमर खालिद और शेहला राशिद जैसे अरबन नक्सल से कोई भी तस्वीर प्राप्त होने पर उसकी सत्यता की जांच जरूर कर लें।’ बता दें कि शबाना आजमी ने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें एक छोटा बच्चा एक दूसरे छोटे बच्चे को गोद में लिया फुटपाथ पर बैठा नजर आ रहा है। फोटो को शेयर करते हुए शबाना आजमी ने उसके कैप्शन में लिखा, ‘दिल तोड़ देने वाला’।
Shabana ji, as a concerned citizen now that you must have realised your mistake please apologise and delete the tweet.
In future, please verify the images you receive from #UrbanNaxals like Kanhaiya, Umar Khalid & Shehla Rashid.
This pic is from #Terroristan (Pakistan). https://t.co/Hh1ZSvvJzr
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 20, 2020
शबाना आजमी के इस ट्वीट पर तमाम प्रतिक्रियाएं आईं और ऐसा लग रहा है कि ये फोटो हाल की नहीं काफी पुरानी है। एक यूजर ने शबाना को ट्रोल करते हुए लिखा क्या आपको वही फोटो नहीं पोस्ट करनी चाहिए जो आपने खुद खींची हों, आप गूगल करके बिना जांच किए फोटो पोस्ट कर लोगों को गुमराह क्यों कर रही हो।
गौरतलब है कि भारत में इस वक्त कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में जहां 1 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं वहीं खबर लिखे जाने तक 3303 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन का चौथा चरण लगाया हुआ है। वहीं पहले लॉकडाउन के बाद से ही प्रवासी मजदूरों के पलायन का संकट जारी है। पलायन के दौरान हादसों की वजह से तमाम मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।