फिल्म ‘काली’की डायरेक्टर लीना को हिंदुओं की देवी का अपमान करने के लिए हजारों लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्विटर पर लीना को घेरते हुए कहा कि अन्य धर्म का अपमान,अपमान है और हिंदुओं का अपमान क्या अभिव्यक्ति की आजादी है। अगर अपमान करने वाला भी हिंदू हो तो और भी आसान बात है।
अशोक पंडित ने लिखा,”इस्लाम का अपमान अपमान है, क्रिशचन का अपमान अपमान है, सिखों का अपमान अपमान है, हिंदू का अपमान क्या अभिव्यक्ति की आजादी है। अगर करने वाला भी हिंदू हो तो और भी आसान है।” इसपर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।
आचार्य अवदेश पांडे ने लिखा,”अब हिंदू को सहिष्णुता का त्याग करना होगा।” जितेंद्र हर्ष ने लिखा,”ये हमारी सबसे बड़ी कमजोरी है कि हम सहन करते हैं। इतना सहन क्यों कृष्णा ने भी बोला है धर्म के लिए लड़ो फिर भी हम चुप क्यों?”अन्य यूजर ने लिखा,”हिंदुस्तान को हिंदू ही बेच खाएंगे। वो खुद परिवर्तन के लिए तैयार बैठे हैं और दूसरों को भी साथ लेकर डूबेंगे।”
आपको बता दें कि फिल्म काली की डायरेक्टर पर लोग बुरी तरह भड़के हुए हैं। उनके खिलाफ कई एफआईआर भी कराई जा चुकी हैं। फिल्ममेकर अशोक पंडित भी उनपर लगातार निशाना साधे हैं। इससे पहले भी अशोक पंडित ने न्यूज 18 इंडिया की एक डिबेट में ये तक कह दिया कि मार दिया जाए या छोड़ दिया जाए। दरअसल अशोक पंडित ने डिबेट के बीच में कहा कि मुझे ‘मेरा गांव मेरा देश’ का गाना याद आ गया, लीना जो फिल्मकार अपने आप को समझती हैं उनसे पूछिए कि मार दिया जाए या छोड़ दिया जाए बोल तेरे साथ क्या जुर्म किया जाए।
लीना मणिमेकलाई ने फिल्म ‘काली’ बनाई है, लेकिन फिल्म का पोस्टर और वीडियो सामने आते ही लीना के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है। दरअसल फिल्म में लीना ने मां काली को सिगरेट पीते दिखाया है। जो पोस्टर सामने आया है,उसमें मां काली हाथ में LGBTQ का झंडा लिए धूम्रपान करती दिख रही हैं। इस पोस्टर पर हिंदुवादियों का कहना है कि लीना ने हमारी देवी का अपमान किया है। लीना को धमकियां मिल रही हैं।