अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘पंचायत’ में बिनोद भेल ही बनराकस के भड़कावे में आ गया हो, लेकिन यहां वो अपने काम और दिमाग से बुलंदियों पर पहुंच चुका है। जी हां! हम बात कर रहे हैं अशोक पाठक की, जिन्होंने ‘पंचायत’ में खूब नाम कमाया, वो आज इंटरनेशनल रेड कार्पेट पर पहुंच चुके हैं। अशोक Cannes Film Festival 2024 में पहुंचे और लोगों ने उनके लिए 10 मिनट तक खड़े होकर तालियां भी बजाई।

कान्स पहुंचे अशोक पाठक

कान्स में अशोक अपनी फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ के प्रीमियर के लिए पहुंचे। कान्स में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ और इस फिल्म को 10 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। फिल्म में राधिका आप्टे और अशोक पाठक हैं। इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में लोगों का ढेर सारा प्यार मिला है।

तस्वीरें देख खुश हुए फैंस

अशोक पाठक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फ्रेंच रिवेरा से दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह ऑफ व्हाइट कलर का सूट के सूट के साथ लाइट ब्राउन शर्ट पहने दिख रहे हैं। कैप्शन में अशोक ने ‘परदेस’ लिखकर दिल बनाया है। अब दर्शकों का फेवरेट बिनोद इतना बड़ा मुकाम हासिल करे और वो उसे बधाई न दें ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अशोक के फैंस ने उनकी तस्वीरों के कमेंट सेक्शन में जमकर लिखा है।

उनके तमाम चाहने वालों ने उनपर गर्व महसूस किया है, वहीं कुछ खुद को उनका बड़ा फैन बता रहे हैं। कुछ यूजर्स ने ‘पंचायत’ के जर्दे वाले सीन का जिक्र करते हुए मजेदार कमेंट किया है। सरल नाम के यूजर ने लिखा, “बड़ा आदमी बन गया है बिनोद अब जर्दा नहीं खाता।” बता दें कि इस सीरीज का जर्दे वाला सीन खूब फेमस हुआ था। दानिश नाम के यूजर ने लिखा, “बिनोद खूब घूम रहे हो, ‘पंचायत 4’ की तैयारी कर लो।

आपको बता दें कि ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन 28 मई से आ रहा है। 17 मई को मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज किया था, जिसे देख फैंस  काफी खुश हैं और अब बेसब्री से इस मजेदार सीरीज के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।