ईशा अंबानी से लेकर जान्हवी कपूर के साथ नजर आने वाले ओरी (Orry) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। जान्हवी कपूर, सारा अली खान, सुहाना खान हो या निसा देवगन, ओरी हर किसी के साथ पार्टी करते नजर आते हैं। ओरी का पूरा नाम ओरहान अवात्रामणि है। वैसे तो ओरी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते, लेकिन वह बॉलीवुड की हर पार्टी में नजर आते हैं। पैपराजी भी उन्हें सेलेब्स की तरह ट्रीट करते हैं।
इन दिनों ओरी को लेकर हर तरफ सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वह काम क्या करते हैं? इसी बीच करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ के आठवें सीजन का तीसरा एपिसोड आ गया है। इसमें सारा अली खान और अनन्या पांडे गेस्ट बनकर पहुंचे थे। करण ने दोनों से सवाल किया कि ओरी का प्रोफेशन क्या है? लेकिन दोनों इसपर अजीबो गरीब जवाब देती दिखीं। करण ने भी उनसे कहा कि वह जो जानना चाह रहे हैं दोनों एक्ट्रेस वो जवाब ही नहीं दे रही हैं।
अश्नीर ग्रोवर ने ली चुटकी
इसका वीडियो X (पूर्व ट्विटर) पर वायरल हो रहा है। अश्नीर ग्रोवर ने भी इसपर चुटकी ली है। उन्होंने एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “लोग भगवान से कह रहे होंगे, अगले जन्म मोहे ओरी ही कीजो।” दरअसल उन्होंने इश नाम के एक यूजर का पोस्ट शेयर किया है। जिसमें करण के शो के क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा था, “करण सही सवाल कर रहे हैं, ये ओरी है कौन भाई लेकिन सारा और अनन्या कह क्या रही हैं भाई? जिस तरह ये दोनों छिपा रही हैं इससे पता लगता है कि वो ड्रग सप्लायर या कुछ और है।”
करण के शो में ओरी के बारे में क्या बोलीं सारा और अनन्या
करण ने जब ओरी के काम के बारे में पूछा तो सारा और अनन्या ने जवाब दिए उसने सबके दिमाग को हिला कर रख दिया है। सारा ने कहा कि कोई नहीं जानता ओरी कौन है? अनन्या ने कहा कि किसी को नहीं पता था। उन्हें ओरी के बारे में बताया गया है कि ओरी वो है जिसे लोग प्यार करते हैं। वह सही से जवाब नहीं दे पाईं और उन्होंने कहा कि उनसे ओरी के बारे में ये ही बोलने को कहा गया है।
करण उनकी बात सुनकर हंसने लगे और उन्होंने पूछा कि लेकिन ये कोई पेशा नहीं हुआ। इसके बाद सारा ने कहा कि उन्हें लगता है ओरी एक मजाकिया व्यक्ति हैं और इसपर अनन्या ने हामी भरी। अनन्या ने कहा कि वह कैप्शन काफी अच्छे देते हैं और वह भी उन्हीं से कैप्शन मांगती हैं। वह अच्छे कपड़े पहनते हैं। करण ने फिर हंसते हुए उनसे कहा कि लेकिन वह करता क्या है? आखिरकार अनन्या को कहना पड़ा कि वह भी नहीं जानतीं कि ओरी करते क्या है। वह अपने ऊपर ही काम करते हैं और सारा ने भी कहा कि वह खुद पर काम करते है।