भारतपे के पूर्व एमडी और सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर किसी ना किसी कारण से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। उन पर कई तरह के आरोप भी लग चुके हैं। अशनीर को पहले शार्क टैंक में देखा जा चुका है। अपने एंग्री नेचर के लिए मशहूर अशनीर ग्रोवर पिछले काफी वक्त से सुर्खियां का हिस्सा भी हैं। हाल ही उनपर और उनकी पत्नी पर धोखाधड़ी का आरोप लग चुका है।

जिसके बाद अब एक बार फिर से अशनीर से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए हैं। दरअसल वह जल्द ही एमटीवी के मशहूर रियलिटी शो रोडिज के नए सीजन में नजर आने वाले हैं। जिसका प्रोमो मेकर्स ने जारी कर दिया है। प्रोमो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अशनीर से तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।

रोडीज में नजर आएंगे अशनीर ग्रोवर

‘एमटीवी रोडीज 19 – कर्म या कांड’के नए प्रोमो वीडियो में भारत के शहरों में ऑडिशन से चुने गए लोगों की झलक दिखाई देना शुरू होती है। यह प्रोमो ऑडिशन राउंड का है। जब कंटेस्टेंट्स इंटरव्यू देने आते हैं तो गैंग लीडर्स के बीच उन्हें खरीदने के लिए बिडिंग चालू हो जाती है।

इससे पहले सोनू सूद, अशनीर ग्रोवर के साथ मिलकर अनाउंस करते हैं कि पहले ‘कंटेस्टेंट ऑक्शन’ राउंड होगा, जिसमें कंटेस्टेंट्स की नीलामी शुरू होगी। इसके बाद कंटेस्टेंट्स की बारी-बारी से एंट्री होती है और सभी लीडर्स उनके लिए बोली लगाने लगते हैं। इस बीच गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी के बीच लड़ाई हो जाती है और गौतम गुलाटी बीच में ही शो छोड़कर चले जाते हैं।

अशनीर ने क्या कहा

प्रोमो में आगे दिखाया जाता है कि कंटेस्टेंट्स में से एक शिव ठाकरे (Shiv Thakare) का मुखौटा पहने हुए दिखाई देता है। गैंग लीडर कंटेस्टेंट्स को खरीदने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ बोली लगाते नजर आएंगे। इसी बीच अशनीर करते हैं कि ‘भीख ही मांग रहा है ना। भाई ले लो मेरेको।’

वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स गैंग लीडर्स के आगे खुद को बेचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। अशनीर ग्रोवर के फैन्स यह देख हैरान हैं और नाराजगी जता रहे हैं। एक फैंन ने प्रोमो पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘अशनीर यह बहुत ही शॉकिंग है।’ रिया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘ये क्या है? अशनीर यहां क्या कर रहे हैं?’