Ashneer Grover On Salman Khan: ‘शार्क टैंक इंडिया’ में जज और ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में बतौर गेस्ट नजर आ चुके अशनीर ग्रोवर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। बीते साल रियलिटी शो में सलमान खान ने अशनीर की क्लास लगाई थी और वह चुपचाप खड़े हुए नजर आए थे। उस समय उन्होंने न अपना पक्ष रखा था और न ही कुछ कहा, लेकिन अब जब उनका नया शो आ रहा है तो उनके बोल फिर से बिगड़ गए हैं।
सोशल मीडिया हैंडल पर अशनीर ग्रोवर का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभिनेता पर फिर से तंज कसते हुए नजर आए हैं। दरअसल, अशनीर हाल ही में एनआईटी कुरुक्षेत्र में छात्रों से बात करते हुए दिखाई दिए, जहां उन्होंने सलमान खान के बारे में बात की और कहा कि उन्होंने उनसे फालतू पंगा ले लिया है।
नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों
वायरल हो रहे वीडियो में अशनीर ग्रोवर को कहते हुए सुना जा सकता है कि फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया है उसने। मैं तो शांति से गया था जब मेरे को बुलाया। अब ड्रामा क्रिएट करने के लिए तुम किसी को बोल दो अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं। मैं आपका नाम भी नहीं जानता।
अबे जब नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था और एक बात मैं बता देता हूं। तुम मेरी कंपनी के ब्रैंड एम्बेसडर थे और तुम मुझसे बिना मिले ब्रैंड एम्बेसडर बन गए, ऐसा तो हो नहीं सकता। मैं भी कमिनो की तरह ही कंपनी चलाता था। सब कुछ मेरे जरिए से जाना था।
सलमान के मैनेजर ने फोटो लेने से कर दिया था मना
एक इंटरव्यू में अशनीर ने सलमान खान से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया था। उन्होंने दावा किया कि वह एक्टर से स्पॉन्सर्ड विज्ञापन शूट के दौरान मिले थे, जब सलमान के मैनेजर ने उनसे कहा था कि सुपरस्टार उनके साथ फोटो नहीं लेंगे। अशनीर ने कहा था कि सलमान से मिला हूं, उसको हमने स्पॉन्सर रखा था, तो उसके शूट के लिए मिला था।
शूट से पहले मिला था, उसको ब्रीफ करने के लिए कंपनी क्या है। तो 3 घंटे बैठा था उसके साथ, उसके मैनेजर ने बोल दिया कि फोटो नहीं खिंचवानी। सर बुरा मान जाते हैं। फिर मैंने कहा साले, मैंने बोला नहीं खिंचवाऊंगा फोटो, भाड़ में जा तू। मतलब ऐसी कौन सी हीरोपंती हो गई। ये बात अशनीर ने एक पॉडकास्ट में बोली थी।
