समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में हुए विवाद की वजह से रणवीर इलाहाबादिया ने अपने सभी शो बंद कर दिए थे और काम से लंबा ब्रेक ले लिया था। अब महीनों बाद रणवीर इलाहाबादिया के अच्छे दिन लौट आए हैं। रणवीर को काफी नफरत मिली थी और बैन की मांग भी हो रही थी मगर अब वो काम पर लौट रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। जिस पर आशीष चंचलानी ने भी कमेंट किया है।
रणवीर इलाहाबादिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी गलती मानते हुए नई शुरुआत की बात की। इस वीडियो पर रणवीर ने कहा कि वो अब अगले 10-20 सालों तक जो भी वीडियो बनाएंगे उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ बनाएंगे। रणवीर की वापसी पर उनके फैंस और कई सेलेब्स ने बधाई दी वहीं कुछ लोगों ने रणवीर इलाहाबादिया पर तंज भी कसा।
रणवीर इलाहाबादिया के पोस्ट पर आशीष चंचलानी का कमेंट
आशीष चंचलानी ने रणवीर के लेटेस्ट वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ”Love you, but next time you are meeting me please don’t crack jokes near me.” यानी कि तुमसे प्यार करता हूं लेकिन अगली मुलाकात में मेरे पास जोक्स मत क्रैक करना। आशीष चंचलानी ने आगे हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया।
दरअसल रणवीर इलाहाबादिया जिन जोक्स की वजह से ट्रोल हुए और इतने विवादों में रहें वो उन्होंने समय रैना के शो में सुनाए थे। रणवीर के अलावा उस एपिसोड में बतौर गेस्ट आशीष चंचलानी भी शामिल थे और रणवीर इलाहाबादिया के बगल में ही बैठे थे। अब जब विवाद बढ़ा और कई सारी FIR हुईं तो न सिर्फ शो के होस्ट समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया फंसे बल्कि आशीष चंचलानी से भी कई बार पूछताछ हुई। आशीष ने भी अपने कई इवेंट और शो कैंसिल या फिर पोस्टपोन किए। ऐसे में जब रणवीर ने वापसी की घोषणा की तो आशीष चंचलानी ने उनपर तंज कसा।
रणवीर इलाहाबादिया ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”थैंक यू मेरे लव्ड वन्स, थैंक यू यूनिवर्स। नया चैप्टर शुरू होता है- रीबर्थ।
YRKKH: अभीर के साथ कियारा को गणगौर मनाते देख जल-भुन गई चारू, छिप-छिपकर की गई प्लानिंग पर फिरा पानी
तन्मय भट्ट ने भी लिए मजे
कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने लिखा, ”तुम्हें याद किया (नहीं किया)।” उन्होंने साथ में किस इमोजी भी शेयर किया। वहीं एक और कमेंट करते हुए तन्मय ने लिखा, ”अगर आप बी प्राक के साथ पॉडकास्ट चाहते हैं तो इस कमेंट को लाइक करें।” यहां देखें कमेंट
बी प्राक ने इससे पहले रणवीर इलाहाबादिया के रिमार्क को घटिया कहा था और साथ ही कहा था कि रणवीर इलाहाबादिया के साथ उनका पॉडकास्ट होना था जो अब वो नहीं करेंगे। मगर रणवीर की टीम ने दावा किया कि उनके साथ कोई शो शेड्यूल ही नहीं था।