मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी इन दिनों इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर चल रहे विवाद की वजह से चर्चा में हैं। वो समय रैना के शो के उस एपिसोड में शामिल हुए थे जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने अश्लील टिप्पणी की थी, आशीष ने तो शो में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं बोला मगर उनके खिलाफ कई FIR दर्ज हो गईं। अब आशीष चंचलानी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और अपने खिलाफ दर्ज की गईं FIR कैंसिल करने की अर्जी दी है। इस बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक नकचढ़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस का जिक्र कर रहे हैं। आशीष चंचलानी ने कहा कि वो बाहर वो बहुत हंबल बनती है मगर वो है नहीं। आशीष ने एक्ट्रेस का नाम तो नहीं लिखा लेकिन लोग गेस कर रहे हैं कि वो कौन हो सकती है।

आशीष चंचलानी ने क्या कहा?

यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने द ठगेश शो में खुलासा किया कि उस अभिनेत्री ने सेट पर उनके भाई के साथ भी रूड बिहैव किया था। आशीष ने कहा, “एक एक्ट्रेस के साथ एक प्रमोशनल वीडियो को लेकर काम किया था। नाम नहीं लूंगा लेकिन वो बड़ी नकचढ़ी थी यार। इतना फातलू का एटीट्यूड था। बहुत नकचढ़ी…मेरे भाई को डांट दिया था। मेरा भाई तनी वो बेचारा मेरे बीटीएस वीडियो निकल रहा था, बहुत एक्साइटेड था। ऐसे करके बोलती है, ‘आप एक सीन के बीच में शूटिंग कर रहे हैं हुंह?’ बड़ी बकवास है यार और बड़ी हंबल बनती है बाहर या उनका पीआर बनता है…पर थी बिल्कुल भी नहीं। वो ही एक हमारा खराब एक्सपीरिएंस रहा है वरना बाकी तो बढ़िया ही रहा है सब।” आशीष से इंटरव्यूअर और डिटेल जानना चाहता है मगर वो नहीं बताते। इसके बाद से लोग गेस कर रहे हैं कि वो कौन एक्ट्रेस हो सकती है।

CineGram: खून के आंसू रोने पर मजबूर हो गया था ये एक्टर, राज कपूर थे रिश्तेदार फिर भी इंडस्ट्री ने उठाया फायदा, एक एक्सीडेंट ने पलट दी दुनिया

लोग ले रहे हैं सारा अली खान का नाम

आशीष के इस बयान के बाद लोग गेस कर रहे हैं कि आशीष सारा अली खान के बारे में बता रहे हैं। रेडिट यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वो कोई और नहीं बल्कि सारा अली खान है। वहीं कुछ ने कियारा आडवाणी और कुछ ने जान्हवी कपूर का नाम लिखा है।

India’s Got Latent विवाद में राखी सावंत को भेजा गया समन, समय रैना-रणवीर इलाहाबादिया केस में होगी पूछताछ