भारतीय सिनेमा के गोल्डन एरा एक्ट्रेस आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलेन के बीच लंबे समय से गहरी दोस्ती रही है। तीनों एक दूसरे की अच्छी दोस्त हैं और हाल ही में, इन दिग्गज कलाकारों ने अपने शेड्यूल से थोड़ा समय निकालकर एक-दूसरे से मुलाकात की। आशा ने सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी दोस्त वहीदा और हेलेन के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं।
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर, इस आशा पारेख ने अपनी डिनर डेट की एक तस्वीर शेयर की। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जब हम मिले… उन लोगों के साथ यादगार पल जिन्हें मैं प्यार करती हूं।” इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया।
तस्वीर में आशा पारेख लाल साड़ी पहने नजर आ रही हैं। वो टेबल के एक तरफ बैठी हैं और दूसरी तरफ उनकी दोस्त वहीदा रहमान और हेलेन बैठी हैं। वहीदा ने ग्रे साड़ी पहनी है और हेलेन काले रंग के आउटफिट में नजर आ रही हैं।
फैंस हुए खुश
इस तस्वीर पर फैंस के कमेंट्स की लाइन लग गई है। एक फैन ने लिखा, “एक फ्रेम में तीन दिग्गज।” एक फैन ने लिखा, “एक फ्रेम में तीन खूबसूरत दिग्गज आइकन। दशकों से हमें संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने के लिए, आप तीनों का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार। हार्दिक शुभकामनाएं।” अन्य फैन ने लिखा, “इन खूबसूरत दिग्गजों को देखकर बहुत अच्छा लगा। अपने प्रशंसकों के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद।”
आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलेन को अक्सर साथ समय बिताते देखा जाता है। 2024 में, तीनों ने श्रीनगर में छुट्टियां मनाईं थी और उनकी इस ट्रिप की झलकियां सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी।