मौज-मस्ती और वेकेशन पर जाना फिल्मी सितारों के लिए कोई नई बात नहीं होती। एक्ट्रेस आशा पारिख, वहीदा रहमान और हेलेन भी ऐसी ही दिग्गज एक्ट्रेस में शामिल हैं जिनकी दोस्ती आजतक देखने को मिलती है। तीनों ही कुछ दिनों पहले छुट्टियां बिताने बाहर गई थीं, लेकिन उनके वेकेशन ट्रिप की तस्वीरें इंटरनेट पर भी वायरल हो गई थीं। इन तस्वीरों को उनके फैन्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसकी वजह से ये ट्रेंडिग्स में भी शामिल हो गई थीं।
तस्वीरें वायरल होने के बाद से ही वहीदा रहमान और हेलेन परेशान हो गए थे। इस बात का खुलासा खुद आशा पारिख ने खुद किया है। बॉलीवुड हंगामा के साथ अपने ताजा इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे तीनों इस बात से काफी चौंक गई थीं कि उनके बेहद प्राइवेट वेकेशन की तस्वीरें ऑनलाइन वायरल होना शुरू हो गई थीं।
आशा पारेख ने कहा, ‘ये तस्वीरें हमारे अंडमान हॉलीडे ट्रिप की हैं। हम तीनों यहां लॉकडाउन से ठीक पहले गए थे। हमे लगा था कि ये प्राइवेट वेकेशन ट्रिप है।’ एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘हम तो सिर्फ बाहर जाना चाहते थे, आराम के लिए। हमें इसका कोई अंदाजा नहीं है कि किसने ये तस्वीरें क्लिक कीं। जरूर ये वहां घूमने आए सैलानी होंगे। जगह पूरी तरह सैलानियों से भरी हुई थी। आजकल कोई भी बिना इजाजत के तस्वीरें ले सकता है।’
बता दें कि मुंबई वापस आने के बाद 78 वर्षीय एक्ट्रेस ये सुनकर चौंक गई थीं कि उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं और इस दौरान वह ट्रिप पर थीं। आशा पारेख ने बताया कि वह ही नहीं बल्कि वहीदा और हेलेन को भी ये सुनकर बहुत गुस्सा आ गया था। उन्होंने कहा, ‘मैं ही नहीं, वाहिदा रहमान और हेलेन भी इससे परेशान हो गई थीं।’
आशा पारेख ने आगे कहा, ‘वह मुझसे ज्यादा प्राइवेसी को अहमियत देती हैं। लोग हमारी तस्वीरें शेयर कर रहे थे और बोल रहे थे कि ‘हमें दिल चाहता है’ के सीक्वल में स्टार होना चाहिए था। मुझे समझ नहीं आता। ये तो ‘ये ज़िंदगी मिलेगी न दोबारा’ जैसा ज्यादा लगता है।’ बता दें कि हाल ही में तीनों को टीवी शो ‘डांस दीवाने’ सीजन 3 में भी देखा गया था।