The kapil sharma show : ‘द कपिल शर्मा शो’ पर बॉलीवुड के गोल्डन एरा की यादें ताजा हुईं। कपिल के शो पर बी-टाउन की तीन लीजेंड एक्ट्रेस आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलन एक साथ नजर आईं। इन तीनों ने सिनेमा के ब्लैक एंड व्हाइट से लेकर रंगीन स्क्रीन तक के सफर के बारे में अपने अनुभव को शेयर किया। शो के दौरान कपिल ने पूछा कि आपने ब्लैक एंड व्हाइट से लेकर रंगीन सिनेमा तक में काम किया है। आपको इन दोनों में क्या फर्क लगा? इस पर आशा पारेख ने कहा कि मुझे तो रंगीन सिनेमा में काम करने में बहुत परेशानी हुई। इसके लिए काफी हैवी मेकअप करना होता और चेहरे पर भी बहुत जलन होती है।
हैवी लाइट की वजह से मेरी आंखें लाल हो जाती थीं। मेरी पहली रंगीन फिल्म हम हिंदुस्तानी थी। बड़ी-बड़ी लाईटें पीछे लगा दिया करते थे। उससे मेरी पीठ जल गई थी। लाइट रिफलेक्ट की वजह से मेरी आंखें लाला हो जातीं थीं। लोग बोलते कि आंखें लाल कैसे हो गईं हैं शराब तो नहीं पीती हो? वहीं वहीदा रहमान ने बताया कि ब्लेक एंड व्हाइट सिनेमा जब रंगीन हुआ मुझे अच्छा नहीं लगा। क्योंकि शूट के दौरान काफी लाइटें यूज किया करते थे। यही नहीं पूरा चेहरा जल जाता था उन लाइटों के आगे शूट करने में। उसकी जलन को कम करने के लिए प्रोडक्शन वाले एक छोटे से आइस बकेट रखा करते थे।
ज्यादा जलन होने पर बर्फ से सिंकाई करते थे। एक और किस्से को शेयर करते हुए वहीदा ने कहा कि चौदहवीं का चांद गाना के काफी लोकप्रिय होने के बाद गुरुदत्त साहब इस गाने को फिर से फिल्माना की बात कही। गाना शूट हुआ फिर सेंसर के पास गया। सेंसर ने मेरे एक सीन पर आपत्ति जताई। उस सीन में मैं मुड़ कर देखती हूं। सेंसरबोर्ड ने कहा वो सीन काट दो। गुरुदत्त ने कहा क्यों, क्या खराबी है? इस सीन में सेंसर ने कहा कि जब वहीदा मुड़कर देखतीं हैं तो उनकी आंखें लाल हैं। जो बहुत सेंसीयस है।
मालूम हो कि उस वक्त किसी भी स्टूडियो में एसी नहीं हुआ करते थे। ना ही वैनिटी वैन हुआ करती थीं। लिहाजा फिल्मों में काम करने वाले खासकर हीरोइनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। बता दें कि वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन की गिनती अपने दौर की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में की जाती है। इन तीनों ने अपने दौर के हर बड़े स्टार के साथ मूवी की है। जहां आज भी लोगों के जहन में वहीदा रहमान- गुरु दत्त, आशा पारेख और राजेश खन्ना की जोड़ी की यादें मौजूद हैं। वहीं हेलन के फैंस आज भी उनके डांस स्टेप को भूलाए नहीं भूलते हैं।
और (ENTERTAINMENT NEWS) पढ़ें