Asha parekh : भारतीय सिनेमा में साठ के दशक की ‘गोल्डन जुबली गर्ल’ आशा पारेख ने मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपने समय की बेमिसाल अभिनेत्रियों वहीदा रहमान और हेलेन के साथ शिरकत किया। तीनों लीजेंड अभिनेत्रियों ने यादों के पिटारों से अपने-अपने फैंस के कई किस्सों को शेयर किया।
वहीदा ने जहां अपने फैंस से जुड़े किस्से को याद करते हुए कहा कि बारह पंद्रह सफे का उनके घर पर एक खत आया करता था। खत कोई आर्किटेक्ट भेजा करता था। खत में लिखा होता था कि एक दिन मैं आपके लिए ताजमहल क्या उससे बढ़कर चीज बनाऊंगा, क्योंकि मैं एक आर्किटेक्ट हूं। वहीं अपने फैन से जुड़े किस्सों का जिक्र करते हुए आशा पारेख ने एक चीनी फैन का मजाकिया किस्सा बताया।
आशा ने बताया कि एक चीनी फैन उनके घर के सामने अपना डेरा जमाकर बैठ गया था। वो वहां से हटने का नाम ही नहीं ले रहा था। बहुत ले लोगों ने उसको हटाने की कोशिश की लेकिन वो वहां से हटने को तैयार ही नहीं होता था। बोलता कि मैं आशा जी से शादी करके ही जाऊंगा। जब लोग जबरदस्ती हटाने की कोशिश करते तो चाकू निकाल लेता था। मैं बहुत घबरा गई थी।
मालूम हो कि उनके फैन की इस हरकत से आशा जी काफी परेशान रहने लगीं थीं। यहां तक शूटिंग से लौटने के बाद अपने ही घर में कार में छुप-छुपाकर घुसा करती थीं। महीनों ये चलात रहा। फिर आशा पारेख ने पुलिस कमिश्नर को फोन कर उसको जेल पहुंचाया। बता दें कि आशा का वो फैन जेल जाकर भी आशा जी को पोस्टकार्ड लिखकर परेशान करने लगा। पोस्टकार्ड में लिखा करता कि मेरी बेल कराओ।
और (ENTERTAINMENT NEWS) पढ़ें