अपने जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उन्होंने पर्दे पर हर इमोशन को संजीदगी से जीवंत किया। लेकिन निजी जिंदगी में वो अकेली ही रहीं। 78 साल की आशा पारेख ने कभी शादी नहीं की। हालांकि एक दौर में उनकी जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी थी। लेकिन यह मुकम्मल नहीं हो पाया।

दरअसल, आशा पारेख फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर नासिर हुसैन से प्यार करती थीं। लेकिन नासिर पहले से ही शादीशुदा थे। आशा नहीं चाहती थीं कि उनका घर टूटे। ऐसी स्थिति में उन्होंने अकेले रहना ही कबूल किया। Verve मैग्जीन को दिये एक इंटरव्यू में आशा पारेख ने इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि आखिर कभी शादी क्यों नहीं की और उनके सिंगल रहने के पीछे आखिर क्या वजह है।

अपने इंटरव्यू में आशा पारेख ने कहा था, ‘हां मैं मानती हूं कि मुझे नासिर हुसैन से प्यार हो गया था। मैंने The Hit Girl में भी ये माना था। मैं उन्हें जितना चाहती थी, कभी नहीं चाहती थी कि उनका घर टूटे। उनका रिश्ता उनके बच्चों से टूटे। इसलिए मुझे ये अंदर से संतुष्टि देता था। मुझे अच्छा लगता था कि मेरी वजह से ऐसा कुछ तो नहीं हुआ…।’

मां चाहती थीं हो जाए बेटी की शादी: बकौल आशा पारेख, मेरे साथ ऐसा बिल्कुल नहीं था कि मैं शादी नहीं करना चाहती थी। हालांकि मेरी मां मेरे पीछे पड़ी थीं। इतना ही नहीं, मां ने तो शादी के लिए दहेज भी जोड़ लिया था। मैं कई लड़कों से भी मिली, लेकिन मैंने पाया कि वे सब मेरे लिए सही नहीं थे।

दहेज तक का कर लिया था प्रबंध, लेकिन…: आशा पारेख ने आगे बताया था, ‘अंत में मेरी मां ने इस सपने को देखना ही बंद कर दिया कि मेरी शादी हो और मैं दुल्हन बनूं। मेरी मां जिसको भी मेरी कुंडली दिखाती, वो बोलते थे कि इनकी शादी सक्सेसफुल रहेगी ही नहीं। ऐसा नहीं है कि मैं इन चीजों में विश्वास रखती हूं। लेकिन मैं इसके बाद थोड़ा शांत हो गई ये सब सुनकर।’

आशा पारेख के मुताबिक आज की पीढ़ी प्यार आसानी से कर लेती है, फिर शादी करती है और आसानी से एक रिश्ते से बाहर भी आ जाती है। क्योंकि उनमें वह सहनशीलता नहीं है। एक दूसरे के लिए टॉलरेंस नहीं है।

जब आशा पारेख के पीछे बुरी तरह पड़ गया एक प्रशंसक: बता दें, उस जमाने में आशा पारेख के लाखों दीवाने थे। उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते थे। ऐसा ही एक वाकया तब हुआ जब एक फैन उनके पीछे पड़ गया था। आशा ने बताया था कि एक चीनी प्रशंसक उनके घर के सामने अपना डेरा जमाकर बैठ गया था। वो वहां से हटने का नाम ही नहीं ले रहा था। बहुत लोगों ने उसे हटाने की कोशिश की लेकिन वो वहां से हटने को तैयार ही नहीं होता था।

कपिल शर्मा शो में उन्होंने बताया था- वो बोलता था कि मैं आशा जी से शादी करके ही जाऊंगा। जब लोग जबरदस्ती हटाने की कोशिश करते तो चाकू निकाल लेता था। मैं बहुत घबरा गई थी।

डर के मारे छिप कर निकलती थीं बाहर आशा पारेख: उस फैन की हरकत से आशा पारेख काफी परेशान रहने लगीं थीं। उससे छिपकर घर से निकलती थीं। यहां तक कि शूटिंग से लौटने के बाद अपने ही घर में कार में छिप-छिपाकर जाती थीं। ये सब महीनों चला। फिर एक दिन आशा पारेख ने पुलिस कमिश्नर को फोन कर पूरा किस्सा बताया और शख़्स जेल पहुंच गया। हालांकि वो जेल से भी आशा पारेख को पोस्टकार्ड लिखता था।