बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आशा पारेख ने 10 साल की उम्र में फिल्म ‘मां’ से सिनेमा में कदम रखा था। न केवल एक्टिंग में बल्कि आशा पारेख डांसिंग में भी नंबर वन थीं। उनका डांस देखने के लिए ब्लैक में टिकट तक बिक जाया करती थीं। हालांकि करियर में ऊंचाइयां पाने के बाद भी आशा पारेख को जिंदगी की कुछ उथल-पुथल से गुजरना पड़ा था। एक वक्त ऐसा भी था, जब आशा पारेख को पिता की मौत के बाद जुहू में स्थित अपना बंगला बेचना पड़ा था। इस बात का जिक्र खुद एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किया था।

दरअसल, आशा पारेख से इंटरव्यू में सवाल किया गया कि आपकी सबसे बेशकीमती संपत्ति क्या है? इसके जवाब में आशा पारेख ने कहा, “मेरा जुहू में स्थित बंगला मेरे लिए सबसे ज्यादा बेशकीमती चीज थी। लेकिन जब मेरे पिता का निधन हुआ तो मुझे उसे बेचना पड़ा।”

आशा पारेख ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मैंने बंगले को बेच दिया और एक नए अपार्टमेंट में रहने लगी।” बता दें कि आशा पारेख बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी। तरक्की हासिल करने के बाद भी उन्होंने जीवन में प्यार को कभी मौका नहीं दिया। वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि उनका रोमांटिक स्टेटस क्या था? तो उन्होंने भी जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया।

आशा पारेख ने कहा, “मैं बहुत व्यस्त थी, मेरे पास क्रश और प्यार के लिए बिल्कुल भी वक्त नहीं था।” बता दें कि आशा पारेख ने इंडिया टुडे को दिये इंटरव्यू में भी हमेशा सिंगल रहने की वजह बताई थी। उन्होंने कहा था कि मैं इस बात को स्वीकार करती हूं कि ‘द हिट गर्ल’ के दौरान मैं नासिर हुसैन के साथ प्यार थी।

आशा पारेख ने इस बारे में कहा था, “मैं उन्हें प्यार करती थी, लेकिन मैं कभी भी उनके परिवार को तोड़ने और उनके बच्चों को परेशान करने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी। ऐसे में खुद के बल पर ही रहना सबसे ज्यादा संतुष्ट करने वाली चीज थी। ऐसा नहीं था कि मैं शादी नहीं करना चाहती थी।”

आशा पारेख ने इंटरव्यू में बताया था, “मैंने कई लोगों से मुलाकात भी की थी, लेकिन अंत में मुझे यही पता चला कि वह लोग मेरे लिए सही थे ही नहीं।” इससे इतर बता दें कि आशा पारेख बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थीं। हालांकि वह खून बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकती थीं।